Paytm मुद्दे की हो सकती है समीक्षा, अच्छी तरह आगे बढ़ रही है Byju's की जांच- ICAI
Paytm-Byju's Issue: ICAI का फाइनेंशियल रिपोर्टिंग रिव्यू बोर्ड (FRRB) निकट भविष्य में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेडसे जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकता है.
Paytm-Byju's Issue: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) का फाइनेंशियल रिपोर्टिंग रिव्यू बोर्ड (FRRB) निकट भविष्य में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd) से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकता है. आईसीएआई के अध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि एफआरआरबी (FRRB) इस समय कथित प्रशासन संबंधी चिंताओं को लेकर एजुकेशन टेक कंपनी बायजू (Byju's) के खातों की समीक्षा कर रहा है और यह प्रक्रिया अच्छी तरह आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- छुट्टी के दिन इस कंपनी को Tata Group से मिला ऑर्डर, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर, 1 साल में 150% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया, अभी तक, हमने इस पर (Paytm मुद्दे) विचार नहीं किया है, लेकिन निकट भविष्य में एफआरआरबी की बोर्ड बैठक होगी और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई पर विचार किया जाएगा. अग्रवाल ने कहा कि आईसीएआई (ICAI) की एफआरआरबी समेत नवनिर्वाचित समितियों की मार्च से बैठकें शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि एफआरआरबी यह फैसला कर सकता है कि भुगतान बैंक (Payment Bank) के बहीखातों की जांच जरूरी है या नहीं.
ये भी पढ़ें- Mahindra Group की होटल कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, सोमवार को शेयर पर रखें नजर, सालभर में 50% तक रिटर्न
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट व फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया था. हालांकि, 16 फरवरी को RBI ने Paytm Payments Bank को सेवाएं जारी रखने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया. इसके तहत किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड प्रोडक्ट, वॉलेट और फास्टैग (FASTag) में जमा या ‘टॉप-अप’ स्वीकार नहीं करने के आदेश की अंतिम तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी गयी है. आरबीआई ने कहा कि व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
08:39 PM IST