Paytm पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, 15 मार्च से हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी ये सर्विसेज
Paytm Payments Bank Deadline: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स 15 मार्च के बाद से कई सारी सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Paytm Payments Bank Deadline: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स के लिए जरूरी अपडेट है. अगर आपका अकाउंट भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में है, जो जान लीजिए कि 15 मार्च के बाद से आप कई सारी सर्विसेज का फायदा नहीं उठा पाएंगे. RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, यूजर्स मनी विद्ड्रॉल, कैश ट्रांजैक्शन, यूपीआई ट्रांजैक्शन, फास्टैग रिचार्ज जैसी कई सारी सर्विसेद हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी. हालांकि, कुछ सर्विसेज अभी भी चलती रहेंगी.
कल से बंद हो जाएंगी ये सर्विसेज
- Paytm पेमेंट्स बैंक 15 मार्च से डिपॉजिट और क्रेडिट ट्रांजेक्शन बंद करेगा.
- Paytm पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स अपने अकाउंट्स को दूसरे मर्चेंट बैंकों में ट्रांसफर कर सकते हैं.
- Paytm पेमेंट्स बैंक के ई-वॉलेट में टॉप अप नहीं करा पाएंगे यूजर्स.
- ग्राहक UPI और IMPS के द्वारा पैसे का ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.
- Paytm पेमेंट्स बैंक के ग्राहक 15 मार्च के बाद से अपना Fastag रिचार्ज नहीं कर पाएंगे.
- Paytm पेमेंट्स बैंक के यूजर्स अपने अकाउंट में दूसरे यूजर्स से पैसे प्राप्त नहीं कर पाएंगे.
- इन्वेस्टर्स Paytm पेमेंट्स बैंक के जरिए मार्केट ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.
मिलती रहेंगी ये सर्विस
- 15 मार्च के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स अपने खाते या वॉलेट से पैसे निकाल सकेंगे.
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मौजूद बैलेंस का उपयोग मर्चेंट पेमेंट भी किया जा सकता है.
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्टैग के बैलेंस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट में मौजूद बैलेंस अमाउंट को दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है.
इन 39 बैंकों पर शिफ्ट कर सकते हैं अपना फास्टैग
- Airtel Payments Bank
- Allahabad Bank
- AU Small Finance Bank
- Axis Bank Ltd
- Bandhan Bank
- Bank Of Baroda
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Central Bank of India
- City Union Bank Ltd
- Cosmos Bank
- Dombivli Nagari Sahakari Bank
- Equitas Small Finance Bank
- Federal Bank
- Fino Payment Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- IDFC FIRST Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- IndusInd Bank
- J&K Bank
- Karnataka Bank
- Karur Vysya Bank
- Kotak Mahindra Bank
- LivQuik Technology Pvt Ltd
- Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd
- Punjab Maharashtra Bank
- Punjab National Bank
- Saraswat Bank
- South Indian Bank
- State Bank of India
- Syndicate Bank
- The Jalgaon Peoples Co-op. Bank
- Thrissur District Cooperative Bank
- UCO Bank
- Union Bank of India
- Yes Bank
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Mar 14, 2024
04:12 PM IST
04:12 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़