4-10 हफ्ते में शानदार मुनाफा कराएंगे ये 3 शेयर! पोजिशनल निवेशक नोट कर लें टारगेट, स्टॉपलॉस
Short Term Stock Picks: ब्रोकरेज फर्म LKP ने टेक्निकल चार्ट पर बेहतर मूव दिखा रहे चुनिंदा शेयरों में 4-6 हफ्ते के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में MMTC, NOCIL और Sun Pharma हैं.
Stocks to buy for Short Term
Stocks to buy for Short Term
Short Term Stock Picks: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच मंगलवार (28 नवंबर) को शेयर बाजार में हल्की मजबूती के साथ कारोबार शुरू हुआ. बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में खुले. स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच टेक्निकल चार्ट पर कई स्टॉक्स बेहतर नजर आ रहे हैं. इमें शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा बना सकते हैं. पोजिशनल ट्रेडर/निवेशक इन शेयरों में अच्छा पैसा बना सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म LKP ने टेक्निकल चार्ट पर बेहतर मूव दिखा रहे चुनिंदा शेयरों में 4-6 हफ्ते के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में MMTC, NOCIL और Sun Pharma हैं.
MMTC
ब्रोकरेज ने MMTC पर खरीदारी की सलाह दी है. इसमें 4-6 हफ्ते के लिए टारगेट प्राइस 57/60 रुपये है. स्टॉपलॉस 52.4 रखना है. इस शेयर में 54-54.5 का लेवल खरीदारी के लिए बेहतर है. यह शेयर करीब 17 फीसदी का अपसाइड मूवमेंट दिखा सकता है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ब्रोकरेज का कहना है कि डेली चार्ट पर स्टॉक कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट दिखाया है. इससे डिमांड बढ़ने के संकेत मिलते हैं. शॉर्ट टर्म आउटलुक पॉजिटिव है. यह शेयर 60 का लेवल टच कर सकता है. निचले स्तर पर 52.50 का सपोर्ट है.
NOCIL
ब्रोकरेज ने NOCIL पर खरीदारी की सलाह दी है. इसमें 4-6 हफ्ते के लिए टारगेट प्राइस 268/280 रुपये है. स्टॉपलॉस 230 रखना है. इस शेयर में 248-243 का लेवल खरीदारी के लिए बेहतर है. यह शेयर करीब 17 फीसदी का अपसाइड मूवमेंट दिखा सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है, NOCIL एक दमदार ब्रेकआउट के लिए बेहतर नजर आ रहा है. हाल ही में वॉल्यूम में उछाल देखा गया. खरीदारों को मजबूत रुझान का बेस बन रहा है.
Sun Pharma
ब्रोकरेज ने Sun Pharma पर खरीदारी की सलाह दी है. इसमें 8-10 हफ्ते के लिए टारगेट प्राइस 1300/1350 रुपये है. स्टॉपलॉस 1145 रखना है. इस शेयर में 1210-1190 का लेवल खरीदारी के लिए बेहतर है. यह शेयर करीब 13 फीसदी का अपसाइड मूवमेंट दिखा सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि सन फार्मा अभी अपने अहम मूविंग एवेजर से ऊपर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक में 1200 के मंथली रेजिस्टेंस लेवल से ऊपर ट्रेड करने की क्षमता दिख रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:34 PM IST