साल खत्म होने के पहले खरीदें ये 6 मिडकैप, आगे मिलेगा शानदार रिटर्न, अनिल सिंघवी के साथ बनाएं स्ट्रैटेजी
मिडकैप सेग्मेंट में निवेश के लिए दमदार क्वलिटी वाले शेयर खोज रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. आज की लिस्ट में शामिल 6 शेयरों के वैल्युएशन बेहद दमदार हैं और इनके फंडामेंटल भी मजबूत बने हैं.
मिडकैप स्टॉक घरेलू निवेशकों की पसंद रहते हैं, इनमें निवेश के विकल्प भी एक से बढ़कर एक हैं.
मिडकैप स्टॉक घरेलू निवेशकों की पसंद रहते हैं, इनमें निवेश के विकल्प भी एक से बढ़कर एक हैं.
Best Midcap Stocks: आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. बीएसई पर मिडकैप इंडेक्स 200 अंकों के करीब टूटकर 2446 के स्तर पर है. आज इंट्राडे में इंडेक्स 24330 के स्तर तक कमजोर हुआ है. हालांकि मिडकैप को लेकर आगे बेहतर संभावनाएं हैं. इकोनॉमिक रिकवरी अगे और तेज गति से जारी रहने की उम्मीद है. मैक्रो फ्रंट पर नंबर्स अच्छे आ रहे हैं. डिमांड बढ़ रही है. कंजम्पशन स्टोरी बेहतर है. ऐसे में आने वाले दिनों में मिडकैप कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है, उनकी अर्निंग में सुधार देखने को मिल सकत है. इस सेग्मेंट के कई शेयर हालिया गिरावट के बाद आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. इन शेयरों में आगे निवेशकों का पैसा बढ़ाने की क्षमता है.
अगर आप क्वालिटी मिडकैप की तलाश में हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. इसमें दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 6 मिडकैप स्टॉक हैं, जो शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. आज की लिस्ट में Career Point, Snowman Logistics, Solar Industries, IOL Chemicals, MMTC और Radico Khaitan शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एनालिस्ट अंबरिश बलिगा और मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
अंबरिश बलिगा की पसंद
लॉन्ग टर्म: Career Point
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अंबरिश बलिगा ने लॉन्ग टर्म के लिए Career Point में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 180 रुपये का टारगेट दिया है. पिछले 4 से 5 साल में प्रतियोगिता बढ़ने से ग्रोथ कमजोर रही है. लेकिन आगे कंपनी के लिए स्कोप बेहतर है. आने वाले दिनों में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है. 474 करोड़ की नेटवर्थ है. 240 करोड़ का मार्केट कैप है.
पोजिशनल: Snowman Logistics
अंबरिश बलिगा ने पोजिशनल पिक के रूप में Snowman Logistics में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 50 रुपये का टारगेट दिया है. यह बड़ा लॉजिस्टिक प्लेयर है. 17 शहरों में कंपनी का काम काज है. फार्मा सेक्टर से 50 फीसदी रेवेन्यू आता है. अगले 2 साल में कंपनी में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है.
शॉर्ट टर्म: Solar Industries
अंबरिश बलिगा ने शॉर्ट टर्म के लिए Solar Industries में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 2700 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमल डिफेंस और माइनिंग के अलावा इंफ्रस्ट्रक्चर में होता है. देशभर में 25 लोकेशंस पर कंपनी की फैसिलिटीज हैं. कंपनी का आर्डरबुक मजबूत है.
जय ठक्कर की पसंद
लॉन्ग टर्म: IOL Chemicals
जय ठक्कर ने लॉन्ग टर्म के लिए IOL Chemicals में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 718 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 329 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यह शेयर बेहद अट्रैक्टिव लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. यहां से अच्छी तेजी आती दिख रही है.
पोजिशनल: MMTC
जय ठक्कर ने पोजिशनल पिक के रूप में MMTC में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 74 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 34 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. इस शेयर में अच्छ मूवमेंट देखने को मिल रहा है. वॉल्यूम काफी अच्छा देखने को मिल रहा है. रिस्क रिवार्ड बेहतर है.
शॉर्ट टर्म: Radico Khaitan
जय ठक्कर ने शॉर्ट टर्म के लिए Radico Khaitan में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 1350 रुपये और 1400 रुपये का 2 टारगेट दिया है. जबकि 1080 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. कंसोलिउेशन के बाद शेयर में वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट देखने को मिला है.
05:22 PM IST