Forex Reserve of India में 7 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट, रुपए में 3 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक
Forex Reserve of India एकबार फिर से बड़ी गिरावट दर्ज की गई. रिजर्व बैंक की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, यह 7 अरब डॉलर से ज्यादा घटा. रुपए में जारी 3 दिनों की तेजी पर भी विराम लग गया.
Forex Reserve of India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.273 अरब डॉलर घटकर 594.89 अरब डॉलर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पिछले सप्ताह, कुल भंडार 70.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 602.16 अरब डॉलर हो गया था. अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. इधर रुपए में तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम लग गया और यह 13 पैसे की गिरावट के साथ 82.69 के स्तर पर बंद हुआ.
FCA 6.6 अरब डॉलर घटा
पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम के कारण उत्पन्न दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपए में गिरावट को रोकने के लिए पूंजी भंडार का उपयोग किया, जिससे विदेशी मुद्राभंडार प्रभावित हुआ. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.61 अरब डॉलर घटकर 527.79 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व 51.5 करोड़ डॉलर घटा
स्वर्ण भंडार का मूल्य 51.5 करोड़ डॉलर घटकर 43.82 अरब डॉलर रह गया. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 11.9 करोड़ डॉलर घटकर 18.20 अरब डॉलर रहा. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 2.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.07 अरब डॉलर रह गया.
तीन दिनों की तेजी पर लगा विराम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
डॉलर के मजबूत होने तथा शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच रुपए में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी थम गई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 13 पैसे की गिरावट के साथ 82.69 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का भी रुपए पर असर पड़ा, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने से हानि कुछ सीमित रह गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:00 AM IST