RBI का खजाना भरा! विदेशी मुद्रा भंडार अबतक के उच्चतम स्तर पर, पहली बार 700 अरब डॉलर के पार
India Foreign Exchange Reserves: मौजूदा 12.59 अरब डॉलर, अब तक की सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़ोतरी में से एक है. यह पहली बार है जब भंडार 700 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है.
Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में भारत ने इतिहास रचा है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 सितंबर को समाप्त हफ्ते में 12.59 अरब डॉलर बढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर 704.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.84 अरब डॉलर बढ़कर 692.29 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था. मौजूदा 12.59 अरब डॉलर, अब तक की सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़ोतरी में से एक है. यह पहली बार है जब भंडार 700 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है.
विदेशी मुद्रा आस्तियां 616.15 अरब डॉलर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 27 सितंबर को समाप्त हफ्ते में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 10.47 अरब डॉलर बढ़कर 616.15 अरब डॉलर हो गई. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में ताबड़तोड़ रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stocks
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
समीक्षाधीन सप्ताह में गोल्ड भंडार का मूल्य 2.18 अरब डॉलर बढ़कर 65.79 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 80 लाख डॉलर बढ़कर 18.55 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 7.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.39 अरब डॉलर रहा.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: इंतजार खत्म! आज 9.4 करोड़ किसानों के खाते में बरसेगा पैसा, PM मोदी जारी करेंगे 18वीं किस्त
11:10 AM IST