गरीब, किसान, रोजगार, क्रेडिट गारंटी समेत 8 बड़े ऐलान, वित्त मंत्री ने इकोनॉमी में फूंकी जान
FM Nirmala Sitharaman press conference: महामारी के बीच इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बड़े ऐलान किए हैं.
(File Image :PIB)
(File Image :PIB)
FM Nirmala Sitharaman press conference: महामारी के बीच इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बड़े ऐलान किए हैं. कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी का ऐलान भी किया गया. उन्होंने कहा मेडिकल क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में काम हो रहा है. मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि स्वास्थ्य सेक्टर को 50 हजार करोड़ दिए जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर- एमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है. अब स्कीम के तहत फंडिंग को 4.5 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाया गया है.
वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
1- हेल्थ सेक्टर को बूस्टर डोज
- कोविड से प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की लोन गारंटी स्कीम.
- हेल्थ सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान.
- दूसरे सेक्टर्स के लिए 60 हजार करोड़ रुपए.
- हेल्थ सेक्टर के लिए लोन पर 7.95% सालाना से ज्यादा ब्याज नहीं होगा.
- दूसरे सेक्टर्स के लिए ब्याज 8.25% से ज्यादा नहीं होगा.
2- ECLGS 4.0
- ECLGS में 1.5 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे.
- अब इस स्कीम का दायरा 4.5 लाख करोड़ रुपए होगा.
- पहले स्कीम में 3 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की थी.
- सभी सेक्टर्स को इसका फायदा मिलेगा.
3- क्रेडिट गारंटी स्कीम
- NBFC, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट से छोटे कारोबारी को 1.25 लाख तक का लोन मिलेगा.
- बैंक MCLR पर अधिकतम 2% ब्याज लिया जा सकेगा.
- लोन की अवधि 3 साल होगी और सरकार गारंटी देगी.
- स्कीम का फायदा करीब 25 लाख लोगों को मिलेगा.
LIVE: Press conference by Union Finance Minister @nsitharaman
— PIB India (@PIB_India) June 28, 2021
📍: National Media Centre, New Delhi
Watch on PIB's
YouTube: https://t.co/LdgWzESQS3
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5b https://t.co/eMHOxG7Kes
4- रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड/ ट्रैवल टूरिज्म को मदद
कोविड से प्रभावित रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड और ट्रैवल टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स को वित्तीय मदद दी जाएगी. टूरिस्ट गाइड को 1 लाख रुपए और ट्रैवल एजेंसी को 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा. लोन पर 100% गारंटी दी जाएगी. कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं होगी.
5- मुफ्त मिलेगा विदेशी टूरिस्ट वीजा
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
वित्त मंत्री ने कहा पहले 5 लाख विदेशी टूरिस्ट वीजा मुफ्त जारी किए जाएंगे. यह स्कीम 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी. स्कीम में 100 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद की जाएगी. एक टूरिस्ट को सिर्फ एक बार स्कीम का फायदा उठा सकता है. विदेशी टूरिस्टों को वीजा की अनुमति मिलते ही स्कीम का फायदा मिलेगा.
6- 31 मार्च तक बढ़ी आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दिया गया है. स्कीम के तहत सरकार 15 हजार से कम वेतन वाले कर्मचारियों और कंपनियों के PF का भुगतान करती है. सरकार ने योजना में 22,810 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है. अब तक करीब 21.42 लाख लाभार्थियों के लिए 902 करोड़ रुपए खर्च किए गए. योजना का फायदा करीब 58.50 लाख लोगों को मिलेगा.
7- किसानों को दी गई सब्सिडी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि किसानों को 14,775 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है. इसमें 9125 करोड़ रुपए की सब्सिडी DAP पर दी गई. 5650 करोड़ रुपए की सब्सिडी NPK पर दी गई. रबी सीजन 2020-21 में 432.48 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की गई. अब तक किसानों को 85,413 करोड़ रुपए सीधे दिए गए हैं.
8- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मई 2021 में फिर से लॉन्च किया गया है. कोविड से प्रभावित गरीबों की मदद के लिए पिछले साल 26 मार्च 2020 को योजना शुरू की गई थी. 2020-21 में इस स्कीम पर 1,33,972 करोड़ रुपए खर्च हुए. करीब 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज मुफ्त बांटा जा रहा है. नंवबर तक यह मुफ्त राशन की सुविधा जारी रहेगी. स्कीम पर इस साल करीब 93,869 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
03:57 PM IST