गिरते बाजार के बीच आई देश को खुश करने वाली खबर! दिसंबर में रिटेल महंगाई घटकर हुई 5.22%, दाल-सब्जी, दूध सब हुए सस्ते
गिरते बजार के बीच महंगाई के मोर्चे से अच्छी खबर आई है. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा महंगाई दिसंबर में घटकर 5.22 प्रतिशत पर आ गई, जो नवंबर में 5.48 प्रतिशत थी.
गिरते बजार के बीच महंगाई के मोर्चे से अच्छी खबर आई है. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा महंगाई दिसंबर में घटकर 5.22 प्रतिशत पर आ गई, जो नवंबर में 5.48 प्रतिशत थी. इसका मुख्य कारण खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई नवंबर में 5.48 प्रतिशत और दिसंबर 2023 में 5.69 प्रतिशत थी.
इस वजह से कंट्रोल हुई महंगाई
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी सीपीआई आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई घटकर 8.39 प्रतिशत रह गई. नवंबर में यह 9.04 प्रतिशत और दिसंबर 2023 में 9.53 प्रतिशत थी. एनएसओ ने कहा कि दिसंबर 2024 में सीपीआई (सामान्य) और खाद्य महंगाई पिछले चार महीनों में सबसे कम है.
इसने यह भी कहा कि खाद्य कीमतों पर दबाव के कारण दिसंबर तिमाही में मुख्य महंगाई के ऊंचे स्तर पर बने रहने की संभावना है. सीपीआई आधारित मुख्य महंगाई जुलाई-अगस्त के दौरान औसतन 3.6 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 5.5 प्रतिशत और अक्टूबर 2024 में 6.2 प्रतिशत हो गई.
तब गवर्नर ने कही थी ये बात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंफ्लेशन के आउटलुक को लेकर दिसंबर में आरबीआई के तत्कालीन गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि FY25 के लिए महंगाई के अनुमान को 4.5% से बढ़ाकर 4.8% कर दिया गया है. अगली 3 तिमाही के लिए भी महंगाई के अनुमान को बढ़ाया गया है. Q3 के लिए खुदरा महंगाई का अनुमान 4.5 फीसदी से बढ़ाकर 4.8 फीसदी कर दिया गया है. Q4 के लिए इसे 4.2 फीसदी से बढ़ाकर 4.50 फीसदी कर दिया गया है. FY26 की बात करें तो Q1 यानी अप्रैल-जून तिमाही के लिए महंगाई का अनुमान 4.3 फीसदी से बढ़ाकर 4.60 फीसदी किया गया. Q2 के लिए महंगाई का अनुमान 4 फीसदी रहा गया है. गवर्नर दास ने कहा कि जियो पॉलिटिकल सिचुएशन के कारण इंफ्लेशन पर दबाव है.
04:37 PM IST