अगली 3 तिमाही के लिए Inflation का अनुमान बढ़ाया गया, जानिए RBI गवर्नर दास ने महंगाई पर क्या कहा
RBI Monetary Policy: लगातार 11वीं बार रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में किसी तरह के बदलाव का फैसला नहीं किया है. महंगाई को लेकर गवर्नर दास ने कहा कि अभी यह एलिवेटेड है. अगली 3 तिमाही के लिए इसका अनुमान बढ़ाया गया.
RBI Monetary Policy Updates Inflation.
RBI Monetary Policy Updates Inflation.
RBI Monetary Policy Updates: इस साल के लिए रिजर्व बैंक की तरफ से आखिरी मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया गया. एकबार फिर से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गवर्नर दास में अपनी कमेंटरी में कहा कि सेंट्रल बैंक का फोकस ग्रोथ और इंफ्लेशन के बीच तालमेल बिठाकर रखना है. महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि सितंबर और अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर उच्च स्तर पर रही. फूड इंफ्लेशन का इसमें बड़ा योगदान है. रिजर्व बैंक ने इंफ्लेशन के टारगेट को बढ़ाया है.
3 तिमाही के लिए महंगाई का अनुमान बढ़ाया गया
इंफ्लेशन के आउटलुक को लेकर गवर्नर दास ने कहा कि FY25 के लिए महंगाई के अनुमान को 4.5% से बढ़ाकर 4.8% कर दिया गया है. अगली 3 तिमाही के लिए भी महंगाई के अनुमान को बढ़ाया गया है. Q3 के लिए खुदरा महंगाई का अनुमान 4.5 फीसदी से बढ़ाकर 4.8 फीसदी कर दिया गया है. Q4 के लिए इसे 4.2 फीसदी से बढ़ाकर 4.50 फीसदी कर दिया गया है.
FY26 को लेकर महंगाई का अनुमान
FY26 की बात करें तो Q1 यानी अप्रैल-जून तिमाही के लिए महंगाई का अनुमान 4.3 फीसदी से बढ़ाकर 4.60 फीसदी किया गया. Q2 के लिए महंगाई का अनुमान 4 फीसदी रहा गया है. गवर्नर दास ने कहा कि जियो पॉलिटिकल सिचुएशन के कारण इंफ्लेशन पर दबाव है.
10:46 AM IST