Budget से पहले 8 लाख लोगों को मिल गई गुड न्यूज, मुंबई में CNG की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती, जानिए ताजा रेट
CNG Latest Price: आम बजट पेश होने के पहले आम आदमी को एक और बड़ी राहत मिल गई है. मुंबई और आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमतों 2.50 रुपये की कटौती की गई है.
CNG Latest Price: आम बजट (Budget 2023) के पहले ही अच्छी खबर आ गई हैं. मुंबई और आसपास के इलाके में CNG की कीमतों में राहत मिल गई गई. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किग्रा की कटौती की गई है. इस हिसाब से मुंबई में अब वाहनों में उपयोग की जाने वाली CNG की संशोधित कीमतें 89.50 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 87 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएंगी. CNG की लेटेस्ट दरें 1 फरवरी की मध्य रात्रि से लागू होंगी.
पेट्रोल से 44 फीसदी सस्ता CNG
CNG की कीमतों में इस ताजा कटौती से पेट्रोल के मुकाबले CNG और सस्ता हो गया है. पेट्रोल की कीमतों के मुकाबले CNG अब 44 फीसदी सस्ता साबित होगा.
8 लाख कस्टमर्स को होगा फायदा
बता दें कि अक्टूबर 2022 में, CNG की कीमतों को 80 रुपये/किग्रा से बढ़कर 86 रुपये/किग्रा कर दिया गया था. इसके बाद एक बार और कीमतों को बढ़ाकर 89.50 रुपये/किग्रा कर दिया गया. अब सीएनजी की कीमतों में इस 2.50 रुपये/किग्रा की कटौती के बाद यह 87 रुपये/किग्रा पर आ गया है. MGL के इस फैसले से गैस से चलने वाले वाहनोंका उपयोग करने वाले 8 लाख से अधिक कस्टमर्स को फायदा होने वाला है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:25 PM IST