Budget 2023: राष्ट्रपति मुर्मू का पहला अभिभाषण, बोलीं- विकसित भारत के निर्माण का वक्त, दुनिया ले रही भारत से प्रेरणा
Budget 2023: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित कर रही है.
Budget 2023: राष्ट्रपति मुर्मू का पहला अभिभाषण, बोलीं- विकसित भारत के निर्माण का वक्त, दुनिया ले रही भारत से प्रेरणा
Budget 2023: राष्ट्रपति मुर्मू का पहला अभिभाषण, बोलीं- विकसित भारत के निर्माण का वक्त, दुनिया ले रही भारत से प्रेरणा
Budget 2023: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित कर रही है. मुर्मू के आने पर पूरे सदन ने उनका स्वागत किया. मुर्मू ने कहा- संसद के इस संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है. हमारे सामने युग निर्माण का अवसर है. इसके लिए शत प्रतिशत सामर्थ्य के साथ काम करना है. हमें 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसमें अतीत का गौरव और आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय हो. हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है.
विकसित भारत के निर्माण का वक्त, दुनिया ले रही भारत से प्रेरणा
राष्ट्रपति ने कहा-जो मानवीय दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम हो.गरीबी न हो, मध्यम वर्ग वैभव से युक्त हो. युवा समय से दो कदम आगे चलते हों, ऐसा भारत हो. जिसकी विविधता और उज्ज्वल और एकता और ज्यादा अटल हो. कुछ ही महीने पहले देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर अमृतकाल में प्रवेश किया. अमृत काल के 25 वर्ष का कालखंड स्वतंत्रता की स्वर्णिम शताब्दी और विकसित भारत के निर्माण का वक्त है.
सरकार हर किसी को बना रही सशक्त
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि कोरोनाकाल में हमारी सरकार लोगों को गरीबी रेखा के नीचे जाने से बचाने में सफल हो पाई है. आज शॉर्टकट की राजनीति से बचें और स्थायी समाधान पेश करें. जिससे सामान्य जनों की समस्याओं का हल है. गरीबी हटाओ अब केवल नारा नहीं रह गया है. आज सरकार हर किसी को सशक्त बनाने का काम कर रही है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
370 से लेकर तीन तलाक तक हुआ काम
मेरी सरकार ने देशहित को सर्वोपरि रखा है. नीति और फैसलों में इच्छाशक्ति दिखाई है. सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर जवाबी कार्रवाई तक, एलओसी से लेकर एलएसी तक सरकार ने हर तरफ काम किया है. मेरी सरकार ने 370 से लेकर तीन तलाक तक हर तरफ काम किया है. आज दुनिया के कई देश संकट से घिरे हैं, लेकिन मेरी सरकार ने जो भी निर्णय लिए, उनकी वजह से भारत की स्थिति उन देशों से अलग है.
ईमानदारी का पालन कर रही सरकार
आज भारत में ईमानदारी का पालन करने वाली सरकार है, आज भारत में गरीबी के स्थायी समाधान और उनके स्थायी सशक्तीकरण के लिए काम करने वाली सरकार है. आज भारत के लिए बड़े और उत्कृष्ट स्केल पर काम करने वाली सरकार है. आज भारत में जनकल्याण को सर्वोपरि रखने वाली सरकार है. आज भारत में प्रगति के साथ ही प्रकृति को संभालने वाली सरकार है. आज भारत में विरासत के संरक्षण के साथ आधुनिकता को बढ़ावा देने वाली सरकार है.
दुनिया ले रही भारत से प्रेरणा
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि जिस आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की हम कभी कामना करते थे, वह आज बनना शुरू हुआ है. आज भारत में ऐसा डिजिटल नेटवर्क बना है, जिससे पूरी दुनिया प्रेरणा ले रही है. बड़ी-बड़ी योजनाओं में जिस भ्रष्टाचार से देश मुक्ति चाहता था, उससे अब मुक्ति मिल रही है.
महिलाओं के लिए काम कर रही सरकार
हर योजना के केंद्र में महिलाओं के रोजगार, सशक्तिकरण, उत्थान का भाव रहा है. जहां पुरानी मान्यताओं को तोड़ना पड़ा, वहां से भी पीछे नहीं हटे. बेटी बचाओ के तहत बेटियां बढ़ रही हैं. पहली बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हुई है. उनका स्वास्थ्य भी बेहतर हुआ है. मां-बच्चों के जीवन को बचाने में भी हम सफल रहे. आयुष्मान की 50 फीसदी लाभार्थी महिलाएं हैं.
स्वच्छ भारत से मिला सम्मान
सरकारी स्कूल में अलग टॉयलेट, सेनेटरी पैड योजना से लड़कियों के ड्रॉप आउट रेट में कमी आई. स्वच्छ भारत से गरिमा बढ़ी और सम्मान भी मिला. शिक्षा नीति में भी कई कदम उठाए गए. ये निश्चित किया है कि किसी भी काम में महिलाओं के लिए बंदिश ना हो. माइनिंग से लेकर सेना में अग्रिम मोर्चे तक उनकी भर्ती पर बल दिया गया. सैनिक और मिलिट्री ट्रेनिंग स्कूलों में बेटियां पढ़ रही हैं.
26 सप्ताह किया गया मातृत्व अवकाश
सरकार ने मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया. मुद्रा योजना की 70 फीसदी लाभार्थी महिलाएं हैं. इससे उनकी आर्थिक शक्ति बढ़ी. पीएम आवास योजना की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम होने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा. 80 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों से 9 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं. इन्हें लाखों करोड़ की मदद दी गई है.
सरकार विकास को दे रही प्राथमिकता
सरकार ने विरासत को मजबूती देने और विकास को प्राथमिकता देने की राह चुनी है. आज एक तरफ देश में अयोध्या धाम का निर्माण हो रहा है तो वहीं आधुनिक संसद भवन भी बन रहा है. हमने केदारनाथ, काशी विश्वनाथ और महाकाल लोक का निर्माण किया तो हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनवा रहे हैं.
भारत ने पहला प्राइवेट सैटेलाइट भी लॉन्च किया
तीर्थों का विकास कर रहे हैं तो भारत दुनिया की बड़ी स्पेस पावर भी बन रहा है. भारत ने पहला प्राइवेट सैटेलाइट भी लॉन्च किया है. एक तरफ आदि शंकराचार्य, बसवेश्वर जैसे संतों के दिखाए रास्ते पर बढ़ रहे हैं, दूसरी तरफ भारत हाईटेक नॉलेज का हब बन रहा है.
सैकड़ों आधुनिक वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की जा रही
भारत प्राकृतिक खेती की मिलेट्स की परंपरागत फसलों को बढ़ा रहा है. नैनो यूरिया जैसी टेक्नोलॉजी का विकास भी किया. खेती के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहे हैं, ड्रोन टेक्नोलॉजी, सोलर पावर से किसान को ताकत दे रहे हैं. गांव के घरों की ड्रोन से मैपिंग की जा रही है. सैकड़ों आधुनिक वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च की जा रही हैं. नदी-जलमार्ग और बंदरगाहों को भी आधुनिक बनाया जा रहा है.
12:11 PM IST