Budget 2023: बजट से Defence Sector की ये हैं उम्मीदें, एलोकेशन में हो सकती है 10-15% की बढ़त! जानिए डीटेल
Budget 2023: डिफेंस स्पेस को लेकर सरकार की तरफ से कई अनाउंसमेंस सुनने में आई हैं. जहां घरेलू उत्पादन जो हैं, जैसे की इक्विपमेंट, डिफेंस से जुड़े ऑर्डर्स, इन पर सरकार का बड़ा फोकस है.
Budget 2023: 1 फरवरी को देश का बजट (Union Budget 2023) पेश होने वाला है. इस बार भी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी. पिछले 2 साल के आम बजट की तरह ही ये बजट भी पेपरलेस होगा. इस बार के बजट से कई सेक्टर्स अपनी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. ऐसे में देखने ये होगा कि सरकार किन-किन सेक्टर्स पर फोकस कर सकती है. इन्हीं में से एक है डिफेंस सेक्टर (Defence Sector), जो कि हमेशा से सरकार का बड़ा फोकस रहा है. बीते साल के बजट में जो आंवटन सरकार ने पेश किया था, लगभग 5.25 लाख करोड़ का, वहां पर 10-15% तक के ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है.
10-15% बढ़ सकता है एलोकेशन
डिफेंस स्पेस को लेकर सरकार की तरफ से कई अनाउंसमेंस सुनने में आई हैं. जहां घरेलू उत्पादन जो हैं, जैसे की इक्विपमेंट, डिफेंस से जुड़े ऑर्डर्स, इन पर सरकार का बड़ा फोकस है. वहीं बड़ा फोकस सरकार का घरेलू कंपनियां भी है, जिसको मैन्यूफेक्चर करने में ज्यादा बढ़ावा मिले. इस बजट में 10-15% तक का एलोकेशन बढ़ सकता है. जब्कि इंडस्ट्री 25% की ग्रोथ की उम्मीद कर रही है. इंडस्ट्री को रक्षा बजट बढ़कर 6.6 लाख करोड़ होने की उम्मीद है.
✨Budget 2023 से #Defence की क्या हैं उम्मीदें?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 30, 2023
बजट में डिफेंस सेक्टर को क्या मिलेगा?
जानिए कुशल गुप्ता से...#BudgetOnZee #Budget2023 #Budget #Infrastructure @AnilSinghvi_ @KushalGupta44 #AnilSinghvi
📺देखिए #ZeeBusiness LIVE - https://t.co/hNuD1F587E pic.twitter.com/14GOY6HQCp
MSME भी रहेगा बड़ा फोकस
इसके अलावा सरकार का बड़ा फोकस MSME भी रहेगा. रक्षा क्षेत्र में MSME की बड़ी भागेदारी भी देखी जा सकती है. खासकर जो R&D खर्च है, उसको लेकर भी इनसेंटिव्स या पॉलिसी का ऐलान होता है, तो R&D स्पेस में और जो डिफेंस स्पेस की कंपनियां है, इसमें जो लीड करती हैं, उनको बढ़ा फायदा मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है.
बीते साल ये हुए थे बदलाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में रक्षा के क्षेत्र (Defense Sector) में रिसर्च के लिए 25 फीसदी का इजाफा किया था. पिछले साल आवंटित 2.33 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले रक्षा मंत्रालय को 2.39 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. मंत्रालय का रक्षा पेंशन बजट 1.19 लाख करोड़ रुपये था. रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया अभियान के तहत घरेलू उद्योगों को बढ़ावा घरेलू स्तर पर क्षमता विस्तार के लिए रक्षा क्षेत्र को बड़ी मदद दी गई थी. रक्षा क्षेत्र में रिसर्च, एआई और एसपीवी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया था.
कहां देखें केंद्रीय बजट (Budget 2023)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच का लाइव आप संसद टीवी और दूरदर्शन पर देख सकते हैं. बजट का लाइव टेलीकास्ट इनके यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो भी बजट 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करेगा. इसके अलावा सभी बिजनेस चैनल और जनरल न्यूज़ चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा. वहीं यूट्यूब पर भी आप बजट 2023 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:23 PM IST