Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर 17-18 टन बिक सकता है Gold, कीमतों में गिरावट का मिलेगा फायदा
Akshaya Tritiya 2023: इस साल 5 से 33 ग्राम तक के आभूषण और 1-2 ग्राम के सिक्कों की बहुत बिक्री हो रही है. हालमार्किंग के बाद इस साल सिक्कों से ज्यादा आभूषणों की ओर रुझान देखा जा रहा है.
आभूषण की दुकानों पर भी सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है. (Image- Freepik)
आभूषण की दुकानों पर भी सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है. (Image- Freepik)
Akshaya Tritiya 2023: आज अक्षय तृतीया है. इस दिन सोना-चांदी खरीदने के साथ-साथ अन्य शुभ कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है. सोने की कीमतों (Gold Price) में हाल में आई गिरावट से अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर इसकी बिक्री में उछाल की उम्मीद है. आभूषण की दुकानों पर भी सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है.
अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद (GJC) के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा, सुबह से ही अच्छी भीड़ है. 22 कैरेट सोने की कीमत कम होकर लगभग 56,500 रुपये होने से बहुत सकारात्मक असर पड़ा है.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: इस बिजनेस को शुरू कर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, सरकार दे रही ₹50 हजार, ऐसे उठाएं फायदा
हल्के आभूषणों की बिक्री ज्यादा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने कहा कि लोग नए खासकर हल्के आभूषण खरीद रहे हैं और पहले से बुक किए आभूषण भी उठा रहे हैं. दिन चढ़ते-चढ़ते भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस साल 5 से 33 ग्राम तक के आभूषण और 1-2 ग्राम के सिक्कों की बहुत बिक्री हो रही है. हालमार्किंग के बाद इस साल सिक्कों से ज्यादा आभूषणों की ओर रुझान देखा जा रहा है.
17-18 टन बिक्री की उम्मीद
मेहरा ने कहा, इस साल अक्षय तृतीया पर हम 17-18 टन के व्यापार की उम्मीद करते हैं. पिछले साल अक्षय तृतीया के तुरंत बाद शादियों का मौसम शुरू होने के कारण लोगों ने शादी वाले आभूषणों की खरीदारी बहुत की थी.
ये भी पढ़ें- Organic Farming: जैविक खेती करने पर फ्री में मिलेंगे 6500 रुपये, जानें सरकार का पूरा प्लान
महिलाओं द्वारा एंटीक डिजाइन के गहनों और हल्के वजन वाले गहनों की अधिक मांग की जा रही है. इसके अलावा महिलाएं अंगूठी, ब्रेसलेट, टॉप्स को ज्यादा पसंद कर रही हैं. इस बार ज्यादातर ग्राहक 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये के बीच आभूषण खरीदने वाले हैं.
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (शुभ दिन माना) जाता है. मान्यता है कि इस दिन किया गया काम अक्षय हो जाता है. लोग स्थाई धन की लालसा में अक्षय तृतीया पर आभूषण, प्रॉपर्टी और वाहन आदि की खूब खरीदारी करते हैं. 22 अप्रैल को दोपहर 12:01 बजे से 12:51 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में खरीदारी का योग बन रहा है. इस दिन अधिकांश लोग पूजा पाठ कराते हैं.
ये भी पढ़ें- शहद का बिजनेस और मधुमक्खी पालन करने वालों के लिए बड़ा मौका, सरकार करेगी मदद, 20 मई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
02:55 PM IST