जल्द सस्ता हो सकता है आटा, मंडी में भी कीमतें हुई कम, जानिए कितना स्टॉक है उपलब्ध
Wheat Flour Price: व्हीट OMSS यानी कि ओपन मार्केट सेल्स स्कीम के ताजा अपडेट पर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी अशोक केके मीणा ने कहा कि आने वाला समय में रीटेल मार्केट में गेहूं की कीमतें नीचे आ सकती हैं.
Wheat Flour Price: आम लोगों के लिए राहत की खबर है. व्हीट OMSS यानी कि ओपन मार्केट सेल्स स्कीम के ताजा अपडेट पर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी अशोक केके मीणा ने कहा कि आने वाला समय में रीटेल मार्केट में गेहूं की कीमतें नीचे आ सकती हैं. बता दें कि मौजूदा समय में 45 लाख मीट्रिक टन स्टॉक उपलब्ध है. अबतक OMSS यानी कि ओपन मार्केट सेल्स स्कीम के तहत 18.05 लाख मीट्रिक टन जारी किया जा चुका है. इसके अलावा ताजा अपडेट की बात करें तो कल यानी कि शुक्रवार (24 फरवरी) को नए स्टॉक के लिए बिड जारी की जाएगी. अबतक 11 लाख मीट्रिक टन गेहूं लिफ्ट किया जा चुका है.
मंडी में कीमतें कम आनी शुरू
बता दें कि मंडी में भी गेहूं की कीमतें नीचे आनी शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश में कोटेशन पहले दौर में 2900 प्रति क्विंटल का रेट तीसरे दौर तक 2200 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास आ गया है. इतना ही नहीं अशोक केके मीणा का कहना है कि जल्द ही रिटेल मार्केट में गेहूं की कीमतें नीचे आनी शुरू हो जाएंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
गेहूं की फसल अच्छी रही
अशोक केके मीणा का कहना है कि मौजूदा हाल में गेहूं की फसल अच्छी रही है. इसके अलावा खरीद भी नॉर्मल रहेगी. इस बार खरीद 300-400 लाख मीट्रिक टन रहने की उम्मीद है. हालांकि FCI के सीएमडी ने मौसम के असर पर फिलहाल कोई कमेंट नहीं दिया है.
उनका कहना है कि 1 अप्रैल तक 113 लाख मीट्रिक टन स्टॉक रहने की संभावना है. बता दें कि इस बार 93-95 लाख मीट्रिक टन स्टॉक रहेगा और 75 लाख मीट्रिक टन बफर देगा. ये तभी संभव है, जब OMSS के अंतर्गत सारा गेहूँ भी लिफ्ट हो जाए. इसके अलावा 700 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हुआ है.
05:12 PM IST