गेहूं की ये 5 उन्नत किस्में बनाएगी मालामाल, कम समय में मिलेगा बंपर उत्पादन
Written By: संजीत कुमार
Tue, Oct 08, 2024 12:58 PM IST
Wheat Cultivation: रबी सीजन (Rabi Sesason) की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई की तैयारी किसानों ने शुरू कर दी है. इसे देखते हुए ICAR ने किसानों के गेहूं की 5 उन्नत किस्मों के बीज पेश किए हैं. गेहूं की इन उन्नत किस्मों की खासियत यह है कि फसल कम समय में तैयार हो जाती है और इनमें रोग-प्रतिरोधी क्षमता अधिक है.
1/5
Wheat HD 3388
गेहूं की Wheat HD 3388 किस्म सिंचित और समय से बोई जाने वाली उन्नत किस्म है. इसकी पैदावार 52 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. फसल 125 दिनों में तैयार हो जाती है. इसका हीट स्ट्रेस टॉलरेंस HSI 0.89 है. यह किस्म पूर्वी उत्त प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल (पहाड़ी इलाके को छोड़), ओडिशा और असम के लिए बेहतर है.
2/5
Pusa Wheat 3386
Pusa Wheat 3386 पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान (कोटा और उदयपुर डिविजन को छोड़), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (झांसी डिविजन को छोड़), जम्मू और कश्मीर) के हिस्से (कठुआ जिला), हिमाचल प्रदेश के हिस्से (ऊना जिला और पओन्ता वैली) और उत्तराखंड के तराई इलाके लिए उपयुक्त है. यह किस्म 62.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देने में सक्षम है. यह लिफ रस्ट और येल्लो रस्ट प्रतिरोधी है. यह आयरन (41.1ppm) और जिंक (41.8ppm) से भरपूर है. फसल 145 दिनों में तैयार हो जाती है.
TRENDING NOW
3/5
Wheat Karan Bold
4/5
Wheat Pusa Gehun Sharbati
Wheat Pusa Gehun Sharbati (HI 1665) समय से बोई जाने वाली और सीमित सिंचाई वाली किस्म है. इसकी उत्पादन क्षमता 33 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. फसल 110 दिनों में तैयार होती है. यह गर्मी और सूखा सहिष्णु है. लिफ और स्टेम रस्ट प्रतिरोधी है. इसके दाने बेहतर क्वालिटी के हैं. यह किस्म महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के मैदानी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है.
5/5