गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए 15 नवंबर तक का समय बेहतर, किसान इस तरीके से बोएं बीज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Nov 11, 2024 12:54 PM IST
Wheat Cultivation: देश-प्रदेश में किसानों की आजीविका का प्रमुख साधन कृषि है. कृषि उत्पादन में बीज का महत्वपूर्ण योगदान है. बीज साफ, स्वस्थ और खरपतवारों से रहित होना चाहिए. उत्तम गुणवत्ता वाला बीज सामान्य बीज की अपेक्षा लगभग 15 से 20% अधिक उत्पादन देता है. इसलिए शुद्ध और स्वस्थ प्रमाणित बीज अच्छी पैदावार का आधार होता है. इससे समय व पैसे की बचत होती है. उन्होंने कहा कि गेहूं के बीज को फफूंदनाशक, कीटनाशक, जैविक खाद से उपचारित करके ही बोएं.
1/5
बीज उपचार जरूरी
2/5
बीज की मात्रा और बिजाई की विधि
बीज की माभा जमीन की दशा, बोने का समय व विधि पर निर्भर करती है. गेहूं की बिजाई के लिए 40 किलो बीज प्रति एकड़ काफी है. छिड़काव विधि में 50 किलो, पछेती बिजाई के लिए 60 किलो प्रति एकड़ होनी चाहिए. बिजाई 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक का समय सबसे अच्छा होता है. बिजाई के समय औसत तापमान 22 डिग्री सेल्सिय होना चाहिए.
TRENDING NOW
3/5
ऐसे करें बिजाई
4/5
समय पर बिजाई के लिए किस्में
गेहूं की बिजाई के लिए डब्ल्यू एच-1105, एचडी- 2967, एचडी-3086, एचडी-3326, डोबी डब्ल्यू-187 (करण वंदना), डीबी डब्ल्यू-222 (करण नरेंद्र), डब्ल्यू एच-1184, पीबी डब्ल्यू-826 आदि किस्में बेहतर हैं. अगेती बिजाई के लिए किस्में- डीबी- 303 (करण वैष्णवी, डब्ल्यू एच-1270, डब्ल्यू एच-1080, डब्ल्यूएच- 11422 और पछेती बिजाई के लिए किस्में- एचडी-3059 (पूषा पछेती), एचडी-3117, एचडी-3167, एचडी-3018, राज-3765, राज-3077, एचडी-2864, डब्ल्यू एच-1124, डब्ल्यू एच-1021, डीबी डब्ल्यू-173 किस्म.
5/5