महंगाई से आजादी: 15 अगस्त से ₹50 रुपये किलो मिलेगा टमाटर, रियायती दर पर Tomato बेचना जारी रखेगी सरकार
Tomato Price Hike: सहकारी संस्था एनसीसीएफ (NCCF) और नैफेड (NAFED) 15 अगस्त 2023 से 50 रुपये किलो के भाव पर टमाटर बेचेगी. रीटेल बाजारों में कीमत घटने के साथ सरकार ने टमाटर के दाम घटाए हैं.
नाफेड और NCCF के जरिए खुले बाजार में रियायती दर पर टमाटर बेचना जारी रखेगी सरकार. (Image- Freepik)
नाफेड और NCCF के जरिए खुले बाजार में रियायती दर पर टमाटर बेचना जारी रखेगी सरकार. (Image- Freepik)
Tomato Price Hike: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दिन आम लोगों को टमाटर (Tomato Prices) की महंगाई से आजादी मिलेगी. सहकारी संस्था एनसीसीएफ (NCCF) और नैफेड (NAFED) 15 अगस्त 2023 से 50 रुपये किलो के भाव पर टमाटर बेचेगी. रीटेल बाजारों में कीमत घटने के साथ सरकार ने टमाटर के दाम घटाए हैं.
उपभोक्ता मामलों के विभाग ने नाफेड और NCCF को 15 अगस्त को 50 रुपये भाव पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई, 2023 से शुरू हुई थी. द्वारा कुल 15 लाख किलोग्राम टमाटर की खरीद की गई थी, जिसे प्रमुख खपत वाले खुदरा उपभोक्ताओं को लगातार बेचा जा रहा है. इन स्थानों में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में अमीर बना देगी गाजर की ये किस्में
50 रुपये किलो मिलेगा टमाटर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
NCCF और NAFED द्वारा खरीदे गए टमाटरों का रिटेल प्राइस शुरू में 90 रुपये प्रति किलो तय किया गया था और बाद में 16 जुलाई, 2023 से घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम और फिर 20 जुलाई से 70 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया. 50 रुपये प्रति किलोग्राम की ताजा कटौती से उपभोक्ताओं को और फायदा होगा.
पिछले कुछ दिनों में, एनसीसीएफ ने पूरी दिल्ली में 70 स्थानों और नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 स्थानों पर अपनी मोबाइल वैन तैनात करके खुदरा उपभोक्ताओं को टमाटर की आपूर्ति की मात्रा में काफी बढ़ोतरी की है. इसके अलावा, एनसीसीएफ ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म के माध्यम से टमाटर की खुदरा बिक्री भी लगातार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- आज ही शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में कमाएं, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:50 PM IST