राहत वाली खबर! सरकार की सख्ती और एक्शन का असर, बाजार में घटने लगे टमाटर, प्याज और आलू के दाम
Tomato Price Hike: दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी सरकारी सस्ते टमाटर मिलेंगे. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) बुधवार से 4 जगहों पर 60 रुपये किलो की दर से रियायती टमाटर बेचेगा.
Tomato Price Hike: सब्जियों की महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए राहत की खबर है. सरकार की सख्ती और एक्शन के चलते अब बाजारों में टमाटर, प्याज और आलू कीमतों में नरमी आने लगी है. बाजार में टमाटर के दाम घटने लगे हैं. सोमवार की तुलना में मंगलवार को टमाटर की कीमतों में 5 रुपये तक की गिरावट आई है. बता दें कि 29 जुलाई से ही बाजार में सरकार ने 60 किलो टमाटर बिक्री को शुरुआत की थी. सोमवार की तुलना में आलू और प्याज भी 10 रुपये तक सस्ता हुआ है.
अब मुंबई में भी मिलेंगे सरकारी सस्ते टमाटर
दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी सरकारी सस्ते टमाटर मिलेंगे. सरकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) बुधवार से 4 जगहों पर 60 रुपये किलो की दर से रियायती टमाटर बेचेगा. मुंबई में 4 जगहों पर सस्ते टमाटर की बिक्री शुरू होगी.
इन जगहों पर मिलेंगे सस्ते टमाटर
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) के स्टॉल लोअर परेल में एनसीसीएफ के ऑफिस परिसर में, सायन सर्किल, वर्ली नाका और बोरिवली ईस्ट में अशोक वन में लगेंगे. इन जगहों टमाटर की खुदरा बिक्री 60 रुपये प्रति किलो होगी.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बता दें कि दिल्ली-NCR में कुल 18 जगहों पर NCCF के स्टॉल्स पर सस्ते टमाटर की बिक्री हो रही है. इनमें कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास हेड ऑफिस, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम शामिल हैं.
09:42 PM IST