एक डिप्लोमा और हर महीने होने लगी लाखों की कमाई, जानिए केला, तरबूज ने कैसे बदल दी युवा किसान की जिंदगी
Success Story: एग्रीकल्चर में छत्तीसगढ़ से डिप्लोमा करने वाले रवि अपने पिता के भरोसे पर खरे उतरे. रवि ने उद्यानिकी फसलों की शुरुआत करते हुए पहले खरबूजे और तरबूज से शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने केले और पपीते का प्रयोग किया, जो आज उनके लिए बड़े फायदेमंद साबित हो रहे हैं.
उद्यानिकी ने बदली युवा किसान की जिंदगी. (Image- Reuters)
उद्यानिकी ने बदली युवा किसान की जिंदगी. (Image- Reuters)
Success Story: वक्त बदलने के साथ नई पीढ़ी के काम का अंदाज भी बदल रहा है. इसका उदाहरण हैं मध्य प्रदेश के खरगोन के रवि पाल. उनके परिजन पारंपरिक खेती करते थे, मगर रवि ने उद्यानिकी (Horticulture) फसलों में हाथ आजमाए और उनके इस प्रयास ने सब कुछ बदल दिया. फिलहाल उनके उत्पाद को बड़ा बाजार तो मिला ही है, साथ में मुनाफा भी खूब हो रहा है. खरगोन जिले के कसरावद जनपद के टिगरिया गांव के रवि पाल ने नई सोच और शासन के संसाधन व प्रशासन के मार्गदर्शन से उद्यानिकी फसलों के एक स्थापित युवा किसान बनकर उभरे हैं.
बात कोरोना से पहले 2015-16 की है. रवि के पिता वल्लभ ने अपने बेटे को पूरा काम सौंप दिया. एग्रीकल्चर में छत्तीसगढ़ से डिप्लोमा करने वाले रवि अपने पिता के भरोसे पर खरे उतरे. रवि ने उद्यानिकी फसलों की शुरुआत करते हुए पहले खरबूजे और तरबूज से शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने केले और पपीते का प्रयोग किया, जो आज उनके लिए बड़े फायदेमंद साबित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अमरूद की खेती से किसान कमा रहा लाखों, एक बार करें निवेश, 30 से 35 वर्षों तक होगी कमाई
फलों की खेती से अच्छा मुनाफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
रवि पाल बताते हैं कि पारंपरिक खेती छोड़ने के बाद पूरी तरह उद्यानिकी फसलों की खेती से अच्छा मुनाफा होने लगा तो परिवार के लोगों ने सहयोग दिया. केले (Banana) और पपीते (Papaya) निमरानी औद्योगिक नगर की कंपनी ने एक्सपोर्ट किया जिससे उन्हें बड़ा बाजार मिला. साथ ही खरबूजे और तरबूज निमाड़ सहित उज्जैन के व्यापारियों की दिलचस्पी ने उनका काम आसान कर दिया. अब हाथों हाथ अच्छे दाम के साथ फल बिक जाते हैं. पारंपरिक खेती की तुलना में फलों की खेती से अच्छा मुनाफा होने लगा है.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नौकरी छोड़ बना किसान, 2 हजार लगाकर कमा लिया ₹2 लाख, जानिए कैसे किया कमाल
PMKSY स्कीम का उठाया फायदा
उद्यानिकी विभाग के उप संचालक के.के गहरवाल ने बताया कि पहले तो रवि को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) से 2015-16 में 0.8 हेक्टेयर में ड्रिप सिंचाई (Drip Irrigation) में 56,000 रुपये की सब्सिडी मिली. फिर निरंतर विभाग के संपर्क में आने पर मार्गदर्शन दिया गया. आज ढाई एकड़ में खरबूज और इतने ही रकबे में तरबूज के साथ 2.5 एकड़ में केला और पपीता लगा है.
ये भी पढ़ें- पशु पालकों के लिए बड़ी खबर! मादा पशुओं को फ्री में लगवाएं टीका, भारी नुकसान से खुद को बचाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(Input- IANS)
03:04 PM IST