एक डिप्लोमा और हर महीने होने लगी लाखों की कमाई, जानिए केला, तरबूज ने कैसे बदल दी युवा किसान की जिंदगी
Success Story: एग्रीकल्चर में छत्तीसगढ़ से डिप्लोमा करने वाले रवि अपने पिता के भरोसे पर खरे उतरे. रवि ने उद्यानिकी फसलों की शुरुआत करते हुए पहले खरबूजे और तरबूज से शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने केले और पपीते का प्रयोग किया, जो आज उनके लिए बड़े फायदेमंद साबित हो रहे हैं.
उद्यानिकी ने बदली युवा किसान की जिंदगी. (Image- Reuters)
उद्यानिकी ने बदली युवा किसान की जिंदगी. (Image- Reuters)
Success Story: वक्त बदलने के साथ नई पीढ़ी के काम का अंदाज भी बदल रहा है. इसका उदाहरण हैं मध्य प्रदेश के खरगोन के रवि पाल. उनके परिजन पारंपरिक खेती करते थे, मगर रवि ने उद्यानिकी (Horticulture) फसलों में हाथ आजमाए और उनके इस प्रयास ने सब कुछ बदल दिया. फिलहाल उनके उत्पाद को बड़ा बाजार तो मिला ही है, साथ में मुनाफा भी खूब हो रहा है. खरगोन जिले के कसरावद जनपद के टिगरिया गांव के रवि पाल ने नई सोच और शासन के संसाधन व प्रशासन के मार्गदर्शन से उद्यानिकी फसलों के एक स्थापित युवा किसान बनकर उभरे हैं.
बात कोरोना से पहले 2015-16 की है. रवि के पिता वल्लभ ने अपने बेटे को पूरा काम सौंप दिया. एग्रीकल्चर में छत्तीसगढ़ से डिप्लोमा करने वाले रवि अपने पिता के भरोसे पर खरे उतरे. रवि ने उद्यानिकी फसलों की शुरुआत करते हुए पहले खरबूजे और तरबूज से शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने केले और पपीते का प्रयोग किया, जो आज उनके लिए बड़े फायदेमंद साबित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अमरूद की खेती से किसान कमा रहा लाखों, एक बार करें निवेश, 30 से 35 वर्षों तक होगी कमाई
फलों की खेती से अच्छा मुनाफा
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
रवि पाल बताते हैं कि पारंपरिक खेती छोड़ने के बाद पूरी तरह उद्यानिकी फसलों की खेती से अच्छा मुनाफा होने लगा तो परिवार के लोगों ने सहयोग दिया. केले (Banana) और पपीते (Papaya) निमरानी औद्योगिक नगर की कंपनी ने एक्सपोर्ट किया जिससे उन्हें बड़ा बाजार मिला. साथ ही खरबूजे और तरबूज निमाड़ सहित उज्जैन के व्यापारियों की दिलचस्पी ने उनका काम आसान कर दिया. अब हाथों हाथ अच्छे दाम के साथ फल बिक जाते हैं. पारंपरिक खेती की तुलना में फलों की खेती से अच्छा मुनाफा होने लगा है.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नौकरी छोड़ बना किसान, 2 हजार लगाकर कमा लिया ₹2 लाख, जानिए कैसे किया कमाल
PMKSY स्कीम का उठाया फायदा
उद्यानिकी विभाग के उप संचालक के.के गहरवाल ने बताया कि पहले तो रवि को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) से 2015-16 में 0.8 हेक्टेयर में ड्रिप सिंचाई (Drip Irrigation) में 56,000 रुपये की सब्सिडी मिली. फिर निरंतर विभाग के संपर्क में आने पर मार्गदर्शन दिया गया. आज ढाई एकड़ में खरबूज और इतने ही रकबे में तरबूज के साथ 2.5 एकड़ में केला और पपीता लगा है.
ये भी पढ़ें- पशु पालकों के लिए बड़ी खबर! मादा पशुओं को फ्री में लगवाएं टीका, भारी नुकसान से खुद को बचाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(Input- IANS)
03:04 PM IST