PM Kisan: 2,43,03,867 किसानों को नहीं मिले 12वीं किस्त के पैसे, खाते में पैसे आएंगे या नहीं इस नंबर पर कॉल कर लगाएं पता
PM Kisan Scheme: पीएम किसान (PM Kisan) से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान या सहायता के लिए किसान टोल–फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. टोल-फ्री नंबर के जरिए किसान यह जान सकते हैं कि लाभार्थी सूची में उनका नाम है या नहीं. खाते में पैसे आएंगे या नहीं
जल्द जारी होगी पीएम किसान की 13वीं किस्त. (File Photo)
जल्द जारी होगी पीएम किसान की 13वीं किस्त. (File Photo)
PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 17 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी की थी. 12वीं किस्त में 8,84,56,693 किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये जमा हुए, जबकि 2,43,03,867 किसानों को पैसा नहीं मिला. आपको बता दें कि पीएम किसान की 11वीं किस्त में 11,27,60,560 किसानों के खाते में पैसा जमा हुआ था. जिन किसानों को पैसे नहीं वो पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
पीएम किसान (PM Kisan) से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान या सहायता के लिए किसान टोल–फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. टोल-फ्री नंबर के जरिए किसान यह जान सकते हैं कि लाभार्थी सूची में उनका नाम है या नहीं. खाते में पैसे आएंगे या नहीं. ये सभी जानकारी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर मिल जाएगी. कृषि मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी सूचना, आपका भी है अकाउंट तो आज ही पैसों का कर लें इंतजाम
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कृषि मंत्रालय ने ट्वीट में कहा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान या सहायता के लिए किसान टोल–फ्री नंबर– 1800 180 1551 या 155261 पर कॉल कर सकते हैं.
2,43,03,867 किसानों को नहीं मिली 12वीं किस्त
पीएम किसान की वेबसाइट के मुताबिक, सरकार ने 17 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी की थी. 12वीं किस्त में 2,43,03,867 किसानों को पैसा नहीं मिला. जबकि 11वीं किस्त में 11,27,60,560 किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे.
ई-केवाईसी जरूरी
बता दें कि PM Kisan रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. PM Kisan पोर्टल पर OTP आधारित eKYC उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए नजजीकी CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है.
जल्द जारी होगी 13वीं किस्त
पीएम किसान (PM Kisan) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह रकम 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में जमा की जाती है. यह किस्तें हर चार महीने में आती हैं यानी साल में तीन बार किसानों के खाते में योजना के तहत 2000-2000 रुपये भेजे जाते हैं. केंद्र सरकार यह पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है. अब तक तक दो-दो हजार रुपये की 12 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर किये जा चुके हैं. 13वीं जल्द जारी होने वाली है.
ये भी पढ़ें- 12वीं पास इस शख्स ने 60 दिन का कोर्स कर कमा लिए ₹80 लाख, दिनोंदिन बढ़ रही कमाई, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:56 PM IST