बारिश से बढ़ी धान की खेती, तिलहन और मक्का किसानों को भी हुआ फायदा, जानिए कितना बढ़ा रकबा
बारिश का फायदा उठाकर बहुत सारे किसानों ने धान की बुआई (Paddy Farming) की है. यानी बारिश के चलते धान की खेती बढ़ी है. 28 जुलाई तक 2.37 करोड़ हेक्टेयर में धान की खेती हुई है. अगर पिछले साल से इसकी तुलना की जाए तो यह लगभग 2 फीसदी अधिक है. जून में बारिश कम हुई थी, जिसकी वजह से धान की बुआई में कई किसान पिछड़ गए थे.
अच्छी बारिश की वजह से इस बार धान की खेती का रकबा बढ़ा है. बारिश का फायदा उठाकर बहुत सारे किसानों ने धान की बुआई (Paddy Farming) की है. भारत जैसे कृषि (Agriculture) प्रधान देश में आज भी बहुत बड़ी आबादी खेती के लिए बारिश (Monsoon) पर निर्भर है. पिछले दिनों जहां भारी बारिश की वजह से कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए, वहीं बहुत से किसानों को बारिश से राहत भी मिली है.
28 जुलाई तक 2.37 करोड़ हेक्टेयर में धान की खेती हुई है. अगर पिछले साल से इसकी तुलना की जाए तो यह लगभग 2 फीसदी अधिक है. जून में बारिश कम हुई थी, जिसकी वजह से धान की बुआई में कई किसान पिछड़ गए थे. भारत के अलग-अलग स्थानों पर जून से लेकर अगस्त तक धान की बुआई होती है.
जहां किसान पानी के लिए बारिश पर निर्भर नहीं हैं, वहां पर धान की खेती जून से ही शुरू हो जाती है. ऐसे किसान पानी की जरूरत ट्यूबवेल से पूरी कर लेते हैं. वहीं जहां पर ट्यूबवेल की सुविधा नहीं होती है वहां के किसान बारिश का इंतजार करते हैं और उसके बाद धान की बुआई करते हैं. बता दें कि धान की बुआई खेत में कीचड़ बनाकर उसमें की जाती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
धान के साथ-साथ तिलहन की बुआई में भी बढ़त देखने को मिल रही है. तिलहन की बुआई 2.5 फीसदी बढ़ी है और 1.71 करोड़ हेक्टेयर पर पहुंच गई है. साथ ही मक्के के खेती भी 69 लाख हेक्टेयर हो गई है, जो पिछले साल के बराबर है.
10:41 AM IST