दो महीने का कोर्स कर गाय के गोबर से शुरू किया ये काम, अब सालाना कर रहा लाखों में कमाई
Cow dung: गाय के गोबर के सही इस्तेमाल से अच्छी कमाई भी की जा सकती है. महाराष्ट्र के सोलापुर जिला के रहने वाले इस शख्स ने गाय के गोबर से प्रोडक्ट बनाकर मोटी कमाई कर रहा है.
दो महीने के कोर्स ने बदल दी इस शख्स की किस्मत, गाय के गोबर से कमा लिए ₹300000
दो महीने के कोर्स ने बदल दी इस शख्स की किस्मत, गाय के गोबर से कमा लिए ₹300000
Cow dung: गाय का गोबर (Cow dung) कई चीजों को बनाने के काम आता है. गाय के गोबर के सही इस्तेमाल से अच्छी कमाई भी की जा सकती है. अक्सर लोग मच्छर भगाने के लिए स्प्रे, क्वाइल या लिक्विड इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इनके इस्तेमाल से मच्छरों से तो छुटकारा मिल जाता है, लेकिन इनमें से ज्यादातर में केमिकल होने की वजह से सांस से जुड़ी समस्याएं पैदा होने लगती है. इस समस्या को देखते हुए निखिल प्रकाश कदम को गाय के गोबर से मच्छर भगाने का क्वाइल (mosquito repellents coil) बनाने का आइडिया मिला. उनका ये आइडिया काम कर गया और अब वो इससे मोटी कमाई कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के सोलापुर जिला के रहने वाले निखिल प्रकाश कदम ने गाय के गोबर से मच्छर भगाने वाला क्वाइल (Cow dung coil repelling mosquitos) बनाने का काम शुरू किया. उनकी कंपनी केके प्रोडक्ट्स गाय के गोबर आधारित बाय-प्रोडक्ट्स का निर्माण और ग्रामीण युवाओं को पंचगव्य के लिए जागरूक करने की सलाह देती है.
ये भी पढ़ें- सुपरहिट स्कीम! हर महीने ₹4200 करें निवेश, 60 की उम्र के बाद एकमुश्त पाएं ₹90 लाख और ₹30,000 मंथली पेंशन
कैसे मिला Cow Dung मॉस्किटो रेपेलिंग क्वाइल बनाने का आइडिया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निखिल महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से एग्रीकल्चर साइंसेज में ग्रैजुएट हैं. ग्रैजुएशन के की पढ़ाई के बाद वह एसी एंड एबीसी योजना के तहत दो महीने के आन्ट्रप्रनरीअल ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हुए थे. एक किसान का बेटा होने के नाते वह ग्रामीण एंटरप्राइज के प्रति जुनूनी है.
बाजार में उपलब्ध मॉस्किटो रेपेलेंट (mosquito repellents) में कुछ हानिकारक और जहरीले केमिलत होते हैं, जो ह्यूमन हेल्थ के लिए हानिकारक होते हैं. एग्री क्लीनिक एंड एग्री-बिजनेस सेंटर (एसी एंड एबीसी) योजना के तहत ट्रेनिंग के दौरान कृष्णा वैली एडवांस्ड एग्रीकल्चर फाउंडेशन, नागपुर द्वारा एक स्थापित गोशाला (Goshala) में एक एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया था. उन्होंने पाया कि गाय के गोबर से कई बाय-प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 10 करोड़ किसानों ने उठाया फायदा, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन, खाते में आएंगे 6000 रुपए
सालाना लाखों में हो रही कमाई
निखिल के मुताबिक, इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स के महत्व से प्रेरित होकर उन्होंने उसी बिजनेस में शामिल होने का फैसला लिया. उन्होंने अपनी छोटी सी इकाई शुरू की और मच्छर भगाने वाली क्वाइल के बिजनेस की शुरुआत की.
निखिल इस बिजनेस से सालाना 3 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. 12 गांवों के 300 किसान उनके बिजनेस से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: 8.70 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं 40 हजार, सरकार करेगी मदद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:59 PM IST