सरकार की धांसू स्कीम! 6 हजार रुपये लगाकर ₹30,000 कमाएं, जानिए पूरी डीटेल
Mushroom Farming: मशरूम हट और मशरूम किट योजना को मंजूरी मिली है. दोनों में अनुदान 50 से 90% तक है. किसान के साथ आम लोगों को भी इस योजना का फायदा मिलेगा.
Mushroom Farming: मशरूम की खेती कम लागत में करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. जिनके पास खेतिहर जमीन है वो ही सिर्फ इसकी खेती कर सकते हैं, अब ऐसा नहीं है. जिनके पास घर के अलावा महज 10 से 20 धूर भी जमीन घर के आसपास है, वे भी इसकी खेती कर सकते हैं. बिहार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय किसानों के साथ आम नागरिकों के लिए एक योजना लाई है.
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मशरूम हट (Mushroom Hut) और मशरूम किट योजना को मंजूरी दी गई है. इसमें खेतिहर जमीन वाले किसानों के लिए मशरूम हट और बगैर खेतिहर जमीन वाले आम लोगों के लिए मशरूम किट की योजना है. मशरूम हट योजना में 50% अनुदान और मशरूम किट में 90% अनुदान का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- धान, गेहूं छोड़िए! इन फलों की शुरू करें खेती, सरकार दे रही 50% सब्सिडी
50 से 90% तक मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
खेतिहर जमीन वाले किसानों को मशरूम हट बनाने पर 50% का अनुदान मिलेगा. कुल हट की राशि रकम 1,79,500 रुपये है. इसमें 50 फीसदी अनुदान जिसमें 89,750 रुपये किसानों को खुद से लगाने होंगे. बगैर खेतिहर जमीन वाले लोगों को मशरूम किट मिलेगा. जिसकी लाग 60,000 रुपये प्रति किट है. इसमें लोगों को 90% अनुदानित दर पर महज 6,000 रुपये प्रति किट मिलेंगे.
20 से 30 हजार रुपये तक कमाई
23,000 किट वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल किट वितरण का लक्ष्य 15,000 था. प्रत्येक व्यक्ति को 100 किट दिए जाएंगे. इससे लोग औसत उत्पादन 100 से 150 किलो तक कर सकते हैं. 600 रुपये की लागत पर 20,000 से 30,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मालामाल बनाने वाली खेती; एक बार लगाएं, 80 साल तक कमाएं, सरकार दे रही सब्सिडी
09:09 PM IST