सुनहरा मौका! कृषि से जुड़े शुरू करें ये बिजनेस, सरकार दे रही आर्थिक मदद, जानिए पूरी डीटेल
Business Idea:बिहार सरकार, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (Food Processing Industry) यानी फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का मौका दे रही है. इसके लिए राज्य सरकार सब्सिडी (Subsidy) भी दे रही है.
Business Idea: अगर आपका बिजनेस करने का प्लान है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, बिहार सरकार, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (Food Processing Industry) यानी फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का मौका दे रही है. इसके लिए राज्य सरकार सब्सिडी (Subsidy) भी दे रही है.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
बता दें कि बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत एग्री प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा दिया जा रहा है. एग्री प्रोसेसिंग और कृषि आधारित उद्योग के निवेशकों को पूंजीगत अनुदान (Capital Subsidy) दी रही है. इसके तहत फल और सब्जियां प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाने वाले व्यक्तिगत निवेशकों के लिए लागत राशि का 15% और किसान उत्पादक संगठन (FPC) के लिए 25% तक की कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! प्याज की खेती पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, यहां करें आवेदन मिलेंगे 49 हजार रुपये
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
क्या है बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति?
एग्री आधारित इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने कृषि निवेश प्रोत्साहन योजना (BAIPP) चलाई है. इसके तहत 10 उत्पादों के एग्री प्रोसेसिंग को मंजूर किया गया है. सितंबर 2022 में लॉन्च हुई कृषि निवेश पॉलिसी के तहत 4 सेक्टर्स में निवेश करने के लिए राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी मिल जाती है.
बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत कृषि उत्पादों से जुड़ा बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसमें मखाना, शहद, बीज, औषधीय और सुगंधीत पौधे, चाय, फल और सब्जी का काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Success Story: बकरी ने बदली युवा किसान की किस्मत, हर महीने ₹1 लाख से ज्यादा का मुनाफा
यहां करें आवेदन
अगर आप बिहार के किसान हैं और खेती के साथ-साथ कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति से जुड़कर अपना का एग्री बिजनेस करना चाहते हैं तो अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. वहीं किसान चाहें तो बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय या बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन स्कीम की ऑफिशियल साइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ये खेती बना देगी मालामाल, साल में दो बार होगी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- इस चाइनीज फल की खेती से बरसेगा पैसा, सालाना ₹4 लाख की कमाई
03:25 PM IST