घाटे से मुनाफे में आते ही Zomato का शेयर हुआ रॉकेट, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव; जानें पूरी डीटेल
Zomato Q2 Results: ऐप आधारित फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो लगातार दूसरी तिमाही में प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी को 36 करोड़ का फायदा हुआ है. शेयर आज रॉकेट हो गया और कारोबार के दौरान नया हाई बनाया.
Zomato Q2 Results: ऐप आधारित फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी को Q2 में 36 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 251 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी आई और यह 118 रुपर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने नया हाई बनाया है.
Zomato Q2 Results
जून तिमाही में जोमैटो को 2 करोड़ का फायदा हुआ था. यह पहली दफा था जब कंपनी घाटे से मुनाफे में आई थी. Q2 में कंसोलिडेटेड इनकम 1661 करोड़ रुपए से बढ़कर 2848 करोड़ रुपए रही. कामकाजी घाटा यानी ऑपरेशनल लॉस सालाना आधार पर 312 करोड़ रुपए से घटकर 47 करोड़ रुपए रह गया है. अन्य इनकम 170 करोड़ रुपए से बढ़कर 212 करोड़ रुपए रहा.
ग्रॉस GOV 11422 करोड़ रहा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर GOV यानी ग्रॉस ऑर्डर वैल्यु सालाना आधार पर 47 फीसदी के उछाल के साथ 11422 करोड़ रुपए रहा. एडजस्टेड रेवेन्यू 53 फीसदी उछाल के साथ 3227 करोड़ रुपए रहा. एडजस्टेट EBITDA 192 करोड़ से नुकसान से बढ़कर 41 करोड़ का मुनाफा रहा.
Zomato Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zomato का शेयर पौने 10 फीसदी की तेजी के साथ 118 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 120 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. एक महीने में इस स्टॉक में 17 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी, छह महीने में 80 फीसदी, इस साल अब तक 95 फीसदी, एक साल में 87 फीसदी का रिटर्न दिया है.
06:48 PM IST