SEBI के ऑर्डर के खिलाफ ZEEL ने SAT में दी अर्जी, कंपनी चेयरमैन ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
ZEEL Official Statement: कंपनी के चेयरमैन आर गोपालन ने कहा है कि ज़ी एंटरटेनमेंट के बोर्ड ने SEBI के अंतरिम आदेश का संज्ञान लिया है. अभी बोर्ड SEBI के आदेश की पूरी समीक्षा कर रहा है.
ZEEL ने अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है.
ZEEL ने अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है.
ZEEL Official Statement: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा और समूह की कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पुनीत गोयनका को लेकर जारी किए आदेश पर ZEEL के चेयरमैन का बयान सामने आया है. साथ ही कंपनी ने SEBI के आदेश के खिलाफ SAT में अर्जी दी है. ZEEL की अर्जी स्वीकार कर ली गई है और गुरुवार को ZEEL की अर्जी पर SAT में सुनवाई होगी.
इससे पहले ZEEL ने अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. कंपनी के चेयरमैन आर गोपालन ने कहा है कि ज़ी एंटरटेनमेंट के बोर्ड ने SEBI के अंतरिम आदेश का संज्ञान लिया है. अभी बोर्ड SEBI के आदेश की पूरी समीक्षा कर रहा है. मामले में कानूनी सलाह भी ली जा रही है.
निवेशकों के हित में उठाएंगे उचित कदम
आर गोपालन ने कहा कि निवेशकों के हित में सभी उचित उपाए किए जाएंगे. बोर्ड डॉ. सुभाष चंद्रा के महत्वपूर्ण योगदान को सराहता है. साथ ही ये भी स्पष्ट करता है कि पुनीत गोयनका की लीडरशिप में कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी अपने सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएशन करती रहेगी. बोर्ड को विश्वास है कि कंपनी भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना जारी रखेगी और सबसे ऊपर, सभी हितधारकों के लिए मूल्य बनाएगी.
शेयर में मामूली गिरावट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बता दें, SEBI ने 12 जून को एक अंतरिम आदेश में कहा था कि डॉ. सुभाष चंद्रा और ZEEL के मैनेजिंग डायरेक्टर गोयनका अब किसी भी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टोरियल या अहम पद अपने पास नहीं रख सकेंगे. SEBI के आदेश के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार के कारोबारी सेशन में ZEEL का शेयर 192.15 पर ट्रेड कर रहा है. इसमें मामूली 1.39 फीसदी की गिरावट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:01 PM IST