Ratan Tata के जीवन पर फिल्म बनाएगा ज़ी स्टूडियो, ZEEL के MD & CEO पुनीत गोयनका ने दिया प्रस्ताव
जी एंटरटनेमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन पर भारी मन से शोक व्यक्त किया है. टाटा संस से मंजूरी मिलने के बाद ही ZEE इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ेगा.
जी एंटरटनेमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन पर भारी मन से दुख व्यक्त किया है. कंपनी ने अपने शोक संदेश में कहा कि रतन टाटा एक ऐसा नाम है जो भारतीयों की कई पीढ़ियों के लिए नेतृत्व, दूरदर्शिता, करुणा और कार्य नैतिकता का प्रतीक रहा है. टाटा के निधन पर शोक जताते हुए ZEEL के एमडी एंड सीईओ पुनीत गोयनका ने प्रस्ताव रखा कि रतन टाटा जी के जीवन पर एक बायोग्राफिकल फिल्म बनाई जानी चाहिए. गोयनका का मानना है कि रतन टाटा द्वारा किए गए महान कार्यों को राष्ट्र और विश्व के सामने लाया जाना चाहिए. विशेषकर युवाओं के सामने, और जी इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएगा. इस प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी.
ZEEL के चेयरमैन आर गोपालन ने कहा कि पूरा बोर्ड इस बात से दुखी है कि भारत को रतन टाटा की कमी खलेगी. इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देते हुए उन्होंने कहा कि रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए ज़ी स्टूडियो द्वारा फिल्म का निर्माण किया जाएगा. हमें लगता है कि यह फिल्म दुनिया भर में सकारात्मक प्रभाव डालेगी, उनके जीवन से सीख लेकर लाखों लोगों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करेगी. यह प्रोजेक्ट ZEE को टाटा संस से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा.
ZEE का यह भी कहना है कि इस फिल्म से ZEE स्टूडियो को होने वाले प्रॉफिट को सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों की मदद के लिए दान किया जाएगा. फिल्म को ग्लोबल पहुंच दिलाने के लिए, ZEE स्टूडियो WION (वर्ल्ड इज वन न्यूज) के साथ को-प्रोड्यूसर के रूप में सहयोग करेगा, ताकि फिल्म 190 से अधिक देशों में अपनी पहुंच और बड़ी दर्शक संख्या के जरिए विश्व स्तर पर पहुंच सके.
TRENDING NOW
जी मीडिया के सीईओ करण अभिषेक सिंह ने कहा, "ZEEL की ओर से शुरू की गई इस पहल से जी न्यूज़ समूह जुड़कर गौरवान्वित महसूस करता है. हम दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं."
ज़ी स्टूडियो के CBO उमेश बंसल ने कहा कि देश के एक अपने ब्रांड के रूप में ज़ी स्टूडियो की पूरी टीम रतन टाटा के जीवन पर एक फुल लेंथ डॉक्यूमेंट्री/जीवनी फिल्म पर काम करने के लिए अत्यधिक सम्मानित और गौरवान्वित है. यह रतन टाटा द्वारा दुनिया में किए गए सकारात्मक प्रभाव को दर्शाएगी. हमारा मानना है कि ऐसे महान व्यक्तित्व और उनकी विरासत का जश्न मनाना हमारा कर्तव्य है.
02:52 PM IST