Zee Entertainment को बोर्ड से मिली ₹2,000 करोड़ फंड जुटाने की मंजूरी, स्टॉक 7% उछला
इस खबर के बाद ZEEL के शेयरों में तगड़ा उछाल दिख रहा था. स्टॉक खबर आने के बाद 7.25% की उछाल दर्ज कर रहा था और 156 के आसपास ट्रेड कर रहा था.
मीडिया कंपनी Zee Entertainment Enterprises Ltd. की गुरुवार को बोर्ड बैठक हुई है, जिसमें फंड जुटाने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. कंपनी को बोर्ड से 2,000 करोड़ रुपये की फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है. जानकारी है कि कंपनी इक्विटी के जरिए ये 2,000 करोड़ का फंड जुटाएगी.
इस खबर के बाद ZEEL के शेयरों में तगड़ा उछाल दिख रहा था. स्टॉक खबर आने के बाद 7.25% की उछाल दर्ज कर रहा था और 156 के आसपास ट्रेड कर रहा था.
कंपनी ने कहा कि वो इस फंड का इस्तेमाल बदले मीडिया परिदृश्य में भविष्य में वृद्धि के अवसरों को भुनाने के लिए अपनी रणनीतिक क्षमता को बढ़ाने में करेगा. कंपनी ये फंड प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीयूश्नल इन्वेस्टर्स या प्रिफरेंशियल इशू के जरिए जुटा सकता है.
Written By:
तूलिका कुशवाहा
Updated: Thu, Jun 06, 2024
03:28 PM IST
03:28 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़