ZEEL के रेवेन्यू वर्टिकल में पुनीत गोयनका ने किए रणनीतिक बदलाव, राहुल जौहरी का इस्तीफा हुआ स्वीकार
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd.) ने अपने ब्रॉडकास्ट बिजनेस के रेवेन्यू वर्टिकल में कुछ रणनीतिक बदलाव की घोषणा की है. कंपनी ने राहुल जौहरी (Rahul Johri) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो पिछले करीब 3 सालों से कंपनी में अपनी सेवा दे रहे थे.
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd.) ने अपने ब्रॉडकास्ट बिजनेस के रेवेन्यू वर्टिकल में कुछ रणनीतिक बदलाव की घोषणा की है. तत्काल प्रभाव से कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिस, एवर्टाइजमेंट रेवेन्यू आशीष सहगल अब सीधे एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका को रिपोर्ट करेंगे.
एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने कंपनी के बिजनेस को स्ट्रीमलाइन करने की दिशा में यह पहला कदम उठाया है. इससे कंपनी के रिसोर्सेस को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी. कंपनी ने राहुल जौहरी (Rahul Johri) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो पिछले करीब 3 सालों से कंपनी में अपनी सेवा दे रहे थे. वह रेवेन्यू और मॉनेटाइजेशन वर्टिकल को लीड करते थे.
कंपनी के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका का कहना है- 'अपने शानदार अनुभव से राहुल ने कंपनी में काफी वैल्यू जोड़ी है. मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मुझे उम्मीद है कि स्पोर्ट्स और मीडिया बिजनेस को लेकर उनका जो पैशन है, उसके चलते वह इस इंडस्ट्री को और भी काफी वैल्यू देंगे. मैं आशीष और उनकी टीम के साथ काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहा हूं, जिससे एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू सेगमेंट में तगड़ी ग्रोथ हासिल की जा सके.'
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
राहुल जौहरी ने कहा- 'पुनीत और उनकी पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा. Zee एक तरह की टैलेंट की अकेडेमी है और मैं इसका हिस्सा रहने पर हमेशा गर्व करूंगा. मैं आगे भी स्पोर्ट्स और मीडिया इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने की दिशा में अपना योगदान देता रहूंगा. मैं पुनीत और पूरी Zee टीम को शुभकामनाएं देता हूं.'
12:00 PM IST