Wipro Q4 Results: चौथी तिमाही के नतीजों में 4 फीसदी बढ़ा विप्रो का मुनाफा, 3,092 करोड़ रुपये हुआ नेट प्रॉफिट
Wipro Q4 Results: आईटी कंपनी विप्रो को मार्च तिमाही में 4 फीसदी की बढ़त के साथ 3092.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Wipro Q4 Results: देश की प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो ने शुक्रवार को मार्च में समाप्त होने वाली तिमाही में लिए 4 फीसदी की वृद्धि के साथ 3,092.5 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 2,974.1 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
कंपनी के लिए शानदार रहा साल
विप्रो के मैनेजिंग एडिटर और सीईओ थियरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) ने तिमाही नतीजों को लेकर एक बयान में कहा कि हमारे लिए यह एक शानदार वर्ष रहा है, जो 10.4 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू के साथ समाप्त हुआ है. सालाना आधार पर हमने 27 फीसदी की ग्रोथ देखी है. यह लगातार छठी तिमाही है, जब हमने 3 फीसदी या उससे अधिक की रेवेन्यू ग्रोथ देखी है.
Wipro Limited announces results for the quarter and year ended March 31, 2022. Read the full press release: https://t.co/2e09ff6EE0 pic.twitter.com/ePg14JW8ep
— Wipro (@Wipro) April 29, 2022
रेवेन्यू में आया इजाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्च तिमाही के दौरान विप्रो का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस लगभग 28 फीसदी बढ़कर 20,860 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह 16,245.4 करोड़ रुपये था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कंसोलिडेट प्रॉफिट भी बढ़ा
31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए, Wipro ने समेकित शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) में 12,232.9 करोड़ रुपये में 12.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. एक साल पहले इसी अवधि में यह 10,866.2 करोड़ रुपये था.
परिचालन से कंपनी का वार्षिक राजस्व पिछले वित्त वर्ष में 28 प्रतिशत बढ़कर 79,747.5 करोड़ रुपये हो गया, जो 2020-21 में 62,234.4 करोड़ रुपये था.
06:47 PM IST