Wipro Bonus Shares: एक बार फिर 'Double' हुए विप्रो के शेयर- 15 साल में ₹10,000 के निवेश पर मिला 51 गुना रिटर्न!
Wipro Bonus Shares: Wipro ने अपने शेयरधारकों को पिछले 15 सालों में चार बार बोनस शेयर दिए हैं. इन बोनस इश्यू ने निवेशकों के शेयर होल्डिंग को कई गुना बढ़ा दिया और लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन में अहम भूमिका निभाई.
Wipro Bonus Shares: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Wipro के बोनस शेयर की एक्स डेट 3 दिसंबर यानि आज है. कंपनी की तरफ से मौजूदा शेयरहोल्डर्स को 1:1 बोनस शेयर जारी किया गया है. बोनस शेयर के बाद आपके पास मौजूदा शेयरों की संख्या डबल हो जाएगी. लेकिन, आपके शेयरों की वैल्यू वही रहेगी. आसान भाषा में कहें तो प्राइस को एडजस्ट करके सिर्फ शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी. लेकिन, आपके शेयरों की कुल वैल्यू बराबर रहेगी. हालांकि, शेयर प्राइस काफी सस्ता हो जाएगा. इससे दोबारा निवेश का मौका बनेगा.
15 साल में मिलता 51 गुना रिटर्न
मान लीजिए किसी ने साल 2009 की आर्थिक मंदी के दौरान Wipro के शेयरों में ₹10,000 का निवेश किया होता, तो आज आपके पास ₹5 लाख रुपए से ज्यादा होते. क्योंकि, उस वक्त कंपनी के शेयर का प्राइस ₹50 के करीब था. लेकिन, ये इन्वेस्टमेंट का मल्टीपल रिटर्न कैसे मुमकिन हुआ? इतना गुना रिटर्न सिर्फ शेयर प्राइस बढ़ने की वजह से नहीं बल्कि Wipro की तरफ से समय-समय पर दिए गए बोनस शेयरों की वजह से हुआ. Wipro ने अपने शेयरधारकों को पिछले 15 सालों में चार बार बोनस शेयर दिए हैं. इन बोनस इश्यू ने निवेशकों के शेयर होल्डिंग को कई गुना बढ़ा दिया और लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन में अहम भूमिका निभाई.
Wipro Bonus Shares History
2010: Wipro ने 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए (हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर).
2017: 1:1 बोनस शेयर (हर शेयर पर एक बोनस शेयर).
2019: 1:3 बोनस शेयर (हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर).
2024: 1:1 बोनस शेयर (हर शेयर पर एक बोनस शेयर).
इन बोनस शेयरों की वजह से 2009 में खरीदे गए 200 शेयर बढ़कर 888 हो गए.
निवेश का गणित
TRENDING NOW
2009 में ₹10,000 का निवेश = 200 शेयर (₹50 प्रति शेयर)
बोनस शेयरों के बाद शेयर बढ़कर 888 हो गए.
2024 में Wipro का शेयर प्राइस ₹584.55 (एडजस्टड प्राइस से पहले) रहा.
कुल वैल्यू = ₹5,19,080
लॉन्ग-टर्म निवेश का मैजिक
यह उदाहरण दिखाता है कि मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी कितनी बड़ी वेल्थ क्रिएट कर सकती है. बोनस शेयर और शेयर प्राइस अप्रीसिएशन, दोनों ही वेल्थ क्रिएशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
(Disclaimer: विप्रो के बोनस शेयर के जरिए यहां सिर्फ सामान्य आधार पर कैलकुलेशन करके लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी का उदाहरण दिया गया है. मार्केट में निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)
11:06 AM IST