Vedanta Q1 Results: दिग्गज मेटल कंपनी का मुनाफा 54% उछला, दमदार नतीजों के बाद शेयर में हलचल
Vedanta Q1 Results: Vedanta ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि पिछली तिमाही में उसका कंसो मुनाफा 2640 करोड़ से बढ़कर 3606 करोड़ रुपये रहा है, अनुमान 2783 करोड़ का लगाया गया था. वहीं, कंसो आय 33,733 करोड़ से बढ़कर 35,794 करोड़ रुपये पर रही है.
Vedanta Q1 Results: मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Vedanta Ltd. ने मंगलवार (6 अगस्त) को अप्रैल-जून तिमाही के लिए नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के नंबरों से पता चलता है कि उसकी ये तिमाही बढ़िया रही है. कंपनी का मुनाफा, आय और मार्जिन सबमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नतीजे पेश करने के पहले स्टॉक (Vedanta Stock Price) दिन के निचले स्तर पर गया, वहां से इसमें तेजी आई और ये 419 के इंट्राडे हाई पर गया.
Vedanta Q1 Results
Vedanta ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि पिछली तिमाही में उसका कंसो मुनाफा 2640 करोड़ से बढ़कर 3606 करोड़ रुपये रहा है, अनुमान 2783 करोड़ का लगाया गया था. वहीं, कंसो आय 33,733 करोड़ से बढ़कर 35,794 करोड़ रुपये पर रही है. इसके 36,249 करोड़ पर रहने का अनुमान लगाया गया था.
कंपनी का कामकाजी मुनाफा 6420 करोड़ से बढ़कर 9945 करोड़ रहा है. जोकि 9688 करोड़ का अनुमान था. कंपनी के मार्जिन में भी बढ़िया तेजी आई है. 19% से बढ़कर 27.8% (YoY) पर रहा है, जिसपर 26.7% का अनुमान लगाया गया था. कंपनी ने फाइलिंग में बताया है कि राजस्थान ब्लॉक फील्ड के लिए $27 के कैपेक्स को मंजूरी दी गई है.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
वेदांता रिर्सोसेज लि. की अनुषंगी वेदांता लि. दुनिया की प्रमुख प्राकृतिक संसाधन कंपनी है. कंपनी का कारोबार दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लाइबेरिया, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ताइवान और जापान में फैला है. यह तेल एवं गैस, जस्ता, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात जैसे क्षेत्रों से जुड़ी है.
04:14 PM IST