बाजार बंद होने के बाद Tata Motors पर बड़ा अपडेट, JLR बिक्री के आए आंकड़े, स्टॉक में दिखेगा एक्शन
Tata Motors Stock: टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की के बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है.
Tata Motors Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटोमाबइल कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. Tata Motors के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) की खुदरा बिक्री मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 22% की बढ़ोतरी के साथ 4,31,733 यूनिट्स रही है. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 0.59 फीसदी बढ़कर 1,012.95 के स्तर पर बंद हुआ.
Tata Motors business updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की थोक बिक्री 2022-23 के मुकाबले 25% बढ़कर 4,01,303 यूनिट्स हो गई. चौथी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर (JLR) की थोक बिक्री 1,10,190 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 16% अधिक है. जनवरी-मार्च तिमाही में खुदरा बिक्री 1,14,038 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 11% अधिक है.
ये भी पढ़ें- Smallcap कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, Q4 मुनाफा 4 गुना बढ़ा, निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा, 1 साल में 694% रिटर्न
Tata Motors Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 1 साल में शेयर 130 फीसदी से ज्यादा उछला है. एक हफ्ते में इसमें 2 फीसदी और 3 महीने में 28 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, 6 महीने में शेयर 63 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक 52 वीक हाई 1,065.60 और लो 450.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,36,678.14 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- मजबूत फंडामेंटल वाले PSU Stock में कमाई का तगड़ा मौका, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट और स्टॉपलॉस
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:16 PM IST