Titan ने जारी किया बिजनेस अपडेट, मजबूत फेस्टिव डिमांड से Q3 में 12% बढ़ा कारोबार, खोले 111 नए स्टोर
टाटा समूह की इस कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 111 नए स्टोर खोले. इसके साथ ही इन स्टोर की कुल संख्या बढ़कर 2,362 हो गई है.
Titan की दुबई, अबू धाबी और अमेरिका को मिलाकर छह स्टोर तक हो गई है. (File Photo)
Titan की दुबई, अबू धाबी और अमेरिका को मिलाकर छह स्टोर तक हो गई है. (File Photo)
Titan Q3 Update: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाइटन कंपनी (Titan Company) तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी की है. टाइटन कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि हेल्दी कंज्यूमर डिमांड के चलते सभी श्रेणियों में सालाना आधार पर दहाई अंकों की बढ़ोतरी हुई. पिछले साल के उच्च आधार के बावजूद ऐसा हुआ है. टाटा समूह की इस कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 111 नए स्टोर खोले. इसके साथ ही इन स्टोर की कुल संख्या बढ़कर 2,362 हो गई है.
समीक्षाधीन अवधि में टाइटन ज्वैलरी (Titan Jewellery) ने सालाना आधार पर 11% की ग्रोथ हासिल की. टाइटन की कुल आय में आमतौर पर दो-तिहाई से अधिक योगदान आभूषण सेगमेंट का होता है.
ये भी पढ़ें- नए साल में खुला कमाई का नया मौका, ₹5000 से शुरू करें निवेश, जान लें सभी जरूरी बातें
नए खरीदारों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Titan ने कहा, त्योहारी मौसम में नए खरीदारों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी, अधिक मूल्य की खरीदारी और नए संग्रहों ने इस सेगमेंट को 11% की बढ़ोतरी (सर्राफा बिक्री को छोड़कर) हासिल करने में मदद की.
इन देशों में हैं Titan के स्टोर
अपने वैश्विक विस्तार के तहत टाइटन (Titan) ने दिसंबर 2022 में अमेरिका के न्यूजर्सी में तनिष्क (Tanishq) का पहला अंतरराष्ट्रीय बुटीक स्टोर खोला. इस स्टोर के साथ टाइटन की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति अब दुबई, अबू धाबी और अमेरिका को मिलाकर छह स्टोर तक हो गई है.
ये भी पढ़ें- सोना और चांदी जैसा कीमती होता है केसर, जानिए कैसे कर सकते हैं इसकी खेती
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- रेहड़ी-पटरी वालों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, होगा ये फायदा
(भाषा इनपुट के साथ)
06:43 PM IST