Air India का घाटा 60% घटा, जानें टाटा ग्रुप को कितना नुकसान हुआ
टाटा सन्स ने एनुअल रिपोर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया कि FY24 में एयर इंडिया के परिचालन में कुल 4444 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. सालाना आधार पर इसमें 60% की गिरावट आई है.
Tata Group Air India: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में अपना घाटा सालाना आधार पर 60 फीसदी घटाकर 4,444.10 करोड़ रुपए कर लिया है. टाटा संस की 2023-24 के लिए जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में एयरलाइन को 11,387.96 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष के दौरान कारोबार 23.69 फीसदी बढ़कर 38,812 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 31,377 रुपए था.
51365 करोड़ का ऑपरेशनल रेवेन्यू
रिपोर्ट में कहा गया कि समूह एयरएशिया इंडिया (एईएक्स कनेक्ट) के एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय और विस्तारा के एयर इंडिया के साथ विलय के साथ अपनी विमानन उपस्थिति को मजबूत कर रहा है. इसमें कहा गया कि एयर इंडिया ने 51,365 करोड़ रुपए की अपनी उच्चतम एकीकृत वार्षिक परिचालन आय दर्ज की है, जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 24.5 फीसदी अधिक है.
FY24 में 4 करोड़ से अधिक लोगों ने यात्रा की
वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में यात्री कारक में भी 82 फीसदी की तुलना में 85 फीसदी का सुधार देखा गया. रिपोर्ट में कहा गया कि 2023-24 के दौरान, कंपनी की 55 घरेलू और 44 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों सहित 800 दैनिक उड़ानों से 4.04 करोड़ लोगों ने यात्रा की.
टाटा ग्रुप की 3 एयरलाइन्स हैं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा समूह तीन एयरलाइन- एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स का पूर्ण स्वामित्व रखता है, जबकि विस्तारा उसके और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम है. यह पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि विस्तारा 11 नवंबर को अपने बैनर तले अपनी आखिरी उड़ान संचालित करेगी और 12 नवंबर को इसके परिचालन का एयर इंडिया के साथ विलय कर दिया जाएगा. इसके अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रमुख आलोक सिंह ने शुक्रवार को एक आंतरिक संचार में घोषणा की कि एआईएक्स कनेक्ट का एक अक्टूबर को उनके साथ विलय कर दिया जाएगा.
12:42 PM IST