Q2 Results: Tata Group की कंपनी ने जारी किए नतीजे, मुनाफा गिरकर 363.92 करोड़ रुपये, जानिए डीटेल
Tata Consumer Q2 Results: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6.55 फीसदी गरिकर 363.92 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 11.02 फीसदी बढ़कर 3773.78 करोड़ रुपये रहा.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Tata Consumer Q2 Results: टाटा ग्रुप की टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6.55 फीसदी गिरकर 363.92 करोड़ रुपये रहा. एक वर्ष पहले समान तिमाही में कंपनी का नेट प्ऱफिट 389.43 करोड़ रुपये रहा था.
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 11.02 फीसदी बढ़कर 3773.78 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में रेवेन्यू 3363.05 करोड़ रुपये रहा था. टाटा ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 9.8 फीसदी बढ़कर 3318.18 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: इस कंपनी ने दिया डिविडेंड का डबल डोज, हर शेयर पर 400% का मुनाफा, जानिए कैसे रहे Q2 नतीजे
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सितंबर तिमाही में TCPL की कुल आय 12.71 फीसदी बढ़कर 3823.62 करोड़ रुपये रही. दूसरी तिमाही में इंडियन पैकेज्ड बेवरेजेज बिजनेस ने 5% रेवेन्यू ग्रोथ दिया और वैल्यूम ग्रोथ 3 फीसदी रही. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर 31 अक्टूबर को 0.81 फीसदी बढ़त के साथ 900.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
कॉफी ने सालाना आधार पर 17% की रेवेन्य ग्रोथ के साथ अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखा. Tata Sampann पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 47% का ग्रोथ रहा.
07:40 PM IST