काम और ग्रोथ के मामले में अव्वल है Tata Group की यह कंपनी, जानें Top-3 कंपनियां कौन सी हैं
लिंक्डइन सर्वे के मुताबिक, Tata Consultancy Services काम करने और ग्रोथ के लिहाज से नंबर वन कंपनी है. इस सर्वे लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमेजॉन और फिर मार्गन स्टैनल का स्थान आता है.
Tata Consultancy Services: देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) काम करने और करियर में प्रगति के लिहाज से सबसे अच्छी कंपनी मानी गई है. पेशेवरों के सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन की एक लिस्ट में टीसीएस को शीर्ष स्थान मिला है. लिंक्डइन की ओर से तैयार ‘भारत में शीर्ष कंपनियों’ की 2023 की लिस्ट में टीसीएस पहले स्थान पर मौजूद है जबकि एमेजॉन दूसरे और मॉर्गन स्टैनली तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में पिछले साल प्रौद्योगिकी कंपनियों का दबदबा रहा था लेकिन इस साल यह कम हुआ है.
HDFC Bank 11वें पायदान पर
लिस्ट में इस साल वित्तीय सेवा, तेल एवं गैस, पेशेवर सेवाएं, विनिर्माण और गेमिंग वाली कंपनियां भी शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, लिस्ट में 25 में से 10 कंपनियां वित्तीय सेवा, बैंक, वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र की हैं. इनमें मैक्वैरी ग्रुप पांचवें स्थान पर, एचडीएफसी बैंक 11वें स्थान पर, मास्टरकार्ड 12वें और युबी 14वें स्थान पर है.
करियर ग्रोथ पर विशेष फोकस
लिंक्डइन इंडिया की प्रबंध निदेशक निराजिता बनर्जी ने कहा, “अनिश्चितता के इस माहौल में, पेशेवर काम करने के लिए ऐसी कंपनियों के बारे में मार्गदर्शन मांग रहे हैं जहां करियर का विकास हो और उन्हें दीर्घकालिक सफलता के लिए स्थापित होने में मदद मिले. शीर्ष कंपनियों की यह लिस्ट सभी स्तरों पर पेशेवरों को नौकरी के अवसर खोजने के लिहाज से मददगार है.’’ उन्होंने कहा कि किसी विशेष कंपनी में रुचि रखने वाले लोग लिंक्डइन पर अब आसानी से पदों और उससे जुड़े कौशल के बारे में पता कर सकते हैं, अपने संपर्क के ऐसे लोगों को तलाश सकते हैं जो वहां काम करते हैं और कंपनी को ‘फॉलो’ कर भविष्य में आने वाले संभावित अवसरों के बारे में भी जान सकते हैं.
8 मापदंड के आधार पर लिस्ट तैयार की गई है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह लिस्ट लिंक्डइन के मंच पर उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित है. इसे आठ मानकों के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें आगे बढ़ने की क्षमता, कौशल विकास, कंपनी स्थिरता, बाहरी अवसर, कंपनी संबंध, स्त्री-पुरूष के स्तर पर विविधता, शैक्षणिक पृष्ठभूमि और देश में कर्मचारी उपस्थिति शामिल हैं. लिस्ट में बीसवें स्थान पर मौजूद ड्रीम11 और 24वें स्थान पर मौजूद गेम्स24x7 जैसी कंपनियां पहली बार शामिल हुई हैं. इससे गेमिंग क्षेत्र की बढ़ती लोकप्रियता पता चलती है. शीर्ष 25 कंपनियों की इस लिस्ट में 17 कंपनियां पहली बार शामिल हुई हैं, जो भारतीय व्यापार परिवेश की मजबूत रफ्तार को दिखाती है.
09:25 PM IST