TCS शेयर होल्डर्स के लिए खुशखबरी, हर शेयर 1000% का डिविडेंड; जानें अकाउंट में कब आएगा पैसा
TCS Dividend Details: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने Q1 रिजल्ट के साथ में 1000 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए कि इसके लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट क्या है.
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने Q1 रिजल्ट के साथ में बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 1000 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड दिया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट भी फिक्स कर दिया गया है. यह शेयर मामूली तेजी के साथ 3922 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
TCS Dividend Details
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 1000 फीसदी यानी प्रति शेयर 10 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह पहला डिविडेंड है. कंपनी ने 20 जुलाई को रिकॉर्ड डेट और 5 अगस्त को पेमेंट डेट फिक्स किया है.
TCS Q1 Results
TCS (Tata Consultancy Results) ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की आय और नेट प्रॉफिट अनुमान से थोड़ी कम रही है. वहीं, EBIT में भी गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी का EBIT 3% गिरा है. पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में ये 15,918 करोड़ था, जो गिरकर 15,442 करोड़ पर आ गया है. TCS ने 10 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
TCS Result Updates
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TCS की आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.2% बढ़ी है. Q4FY24 के 61,237 करोड़ मुकाबले पहली तिमाही में ये 62,613 करोड़ पर रही है. अनुमान 62,280 करोड़ का था. EBIT पर अनुमान 15,280 करोड़ का था तो ये Q4FY24 में 3% गिरकर 15,442 पर आया है. मार्जिन में भी गिरावट है. Q4FY24 में ये 26% पर था, जोकि अब घटकर 24.7% पर आया है. अनुमान 24.5% का था. कंपनी का PAT यानी नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रहा है, जोकि Q4FY24 के 12,434 करोड़ से 3% घटा है. अनुमान 12,050 करोड़ का लगाया गया था.
04:09 PM IST