TATA की दिग्गज कंपनी ने किया इस इंटरनेशनल एयरलाइंस के साथ करार, 100 से ज्यादा देशों में फैला है नेटवर्क
TATA Goup की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार को एयर फ्रांस-केएलएम के साथ मल्टी-ईयर डील साइन की है.
TATA Goup की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार को एयर फ्रांस-केएलएम के साथ मल्टी-ईयर डील साइन की है. इसके तहत टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी एयर फ्रांस-केएलएम को एक डेटा आधारित एयरलाइन बनने में मदद करेगी. अगले तीन वर्षों के दौरान, TCS एयरलाइन ग्रुप के डेटा को क्लाउड में भेजेगी.
टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी ने कहा कि इस बदलाव से एयर फ्रांस-केएलएम को डेटा केंद्रों से बाहर निकलने और क्लाउड की ताकत का उपयोग करने में मदद मिलेगी, जिससे एक स्थायी और अनुकूली एविएशन इंडस्ट्री को समर्थन मिलेगा. नया डेटा आर्किटेक्चर संचालन को बढ़ाने, निर्णय लेने, कार्यक्षमता में सुधार और दक्षता हासिल करने के लिए डेटा के उपयोग को सरल बनाएगा.
TCS ने 30 साल के लिए की फ्रांस एयर से साझेदारी
TCS ने विश्वसनीयता, सोशल मीडिया, ग्राहक सेवा और ई-कॉमर्स को बढ़ाने के लिए 30 वर्षों के लिए एयर फ्रांस-केएलएम के साथ साझेदारी की है. टीसीएस एयर फ्रांस-केएलएम को उसके महत्वपूर्ण सिस्टम और मुख्य व्यवसाय डेटा को क्लाउड पर स्थानांतरित करने में सहायता करेगा, जिसमें उड़ान संचालन, यात्री जानकारी, विमान रखरखाव और एयरलाइंस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीसीएस के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष, कृष्णन रामानुजम ने कहा कि हम एयर फ्रांस-केएलएम को दुनिया में सबसे अधिक डेटा-संचालित एयरलाइन समूह बनने में मदद करने के लिए उत्सुक हैं और आने वाले दशकों तक हवाई परिवहन और ग्राहक अनुभव, परिचालन उत्कृष्टता और स्थिरता में नई ऊंचाइयों तक पहुंचना जारी रखेंगे.
नई टेक्नोलॉजी पर नजर
एयर फ्रांस-केएलएम ग्रुप के ईवीपी और ग्रुप सीआईओ, पियरे-ओलिवियर बैंडेट ने कहा, "हमें अपने लंबे समय के साझेदार, टीसीएस के साथ एक नया और रोमांचक अध्याय शुरू करने की खुशी है. इससे हमें अपने डेटा का अधिकतम लाभ उठाने में मदद मिलेगी. नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके हम आसानी से डेटा आधारित एयरलाइन बन सकते हैं और अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतर सकते हैं.
100 से अधिक देशों में फैला है नेटवर्क
इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व फ्रांस, नीदरलैंड और भारत में टीसीएस डिलीवरी केंद्रों में 100 से अधिक पेशेवरों की एक समर्पित टीम द्वारा किया जाएगा. एयर फ्रांस-केएलएम 100 देशों में 320 गंतव्यों पर उड़ान भरने वाले 551 विमानों के बेड़े के साथ कई एयरलाइन ब्रांडों का संचालन करता है.
03:21 PM IST