TCS IPO 20 Years: Tata Group की आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) के IPO को 20 साल पूरे हो गए हैं. कंपनी के लिए ये 20 साल दमदार रहे हैं. स्टॉक ने जबरदस्त ग्रोथ भी दिखाई है. 20 सालों में बदलाव भी देखे हैं और मार्केट कैप के लिहाज से इसने कई बड़े झंडे भी गाड़े हैं. अगर 20 साल पहले आप शेयर बाजार में निवेश कर रहे थे और आपने इस आईपीओ में पैसे लगाए होते तो आपको लाखों का मुनाफा हुआ होता.
1/4
TCS IPO Listing
Tata Consultancy Services 25 अगस्त, 2004 को लिस्ट हुई थी. पिछले 20 सालों में कंपनी ने 5 Buyback और तीन बार बोनस शेयर जारी किए हैं. 2004 में केवल 41,000 करोड़ का मार्केट कैप अब 16,40,000 करोड़ के पार हो गया है. IPO के 13.5 साल बाद 2018 में पहली बार TCS का मार्केट कैप $100 बिलियन के ऊपर गया था. इसके बाद केवल 4 सालों में कंपनी का मार्केट कैप 2x हो गया.
2/4
TCS Financials
FY04 में 33774 कर्मचारियों की संख्या 18x बढ़कर अब 6,06,998 (as of June 2024) है. कंपनी के 56 सालों के इतिहास में 5 CEO बदले हैं. कंपनी की सालाना आय में 20x की बढ़त होकर अब $29.1 बिलियन पर पहुंच गई है
10,000 के निवेश पर TCS के 100 शेयर आज 4,50,000 बन जाते. सालाना आधार पर 20% से ज्यादा की CAGR होती. बोनस एडजस्ट करके IPO में 106.25 रुपये का इशू प्राइस आज 4500 रुपये के पार है.
4/4
पिछले 20 सालों का ट्रेंड
अगर पिछले 20 सालों का ट्रेंड देखें तो स्टॉक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. Nifty का CAGR 15.5%, Sensex का 14.8% और TCS का इसके मुकाबले CAGR 20.6% रहा है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.