Tata ग्रुप के इस IPO में 100 शेयर खरीदे होते तो बन चुके होते ₹4.5 लाख, निफ्टी-सेंसेक्स से ज्यादा दिया रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 26, 2024 04:03 PM IST
TCS IPO 20 Years: Tata Group की आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) के IPO को 20 साल पूरे हो गए हैं. कंपनी के लिए ये 20 साल दमदार रहे हैं. स्टॉक ने जबरदस्त ग्रोथ भी दिखाई है. 20 सालों में बदलाव भी देखे हैं और मार्केट कैप के लिहाज से इसने कई बड़े झंडे भी गाड़े हैं. अगर 20 साल पहले आप शेयर बाजार में निवेश कर रहे थे और आपने इस आईपीओ में पैसे लगाए होते तो आपको लाखों का मुनाफा हुआ होता.
1/4
TCS IPO Listing
Tata Consultancy Services 25 अगस्त, 2004 को लिस्ट हुई थी. पिछले 20 सालों में कंपनी ने 5 Buyback और तीन बार बोनस शेयर जारी किए हैं. 2004 में केवल 41,000 करोड़ का मार्केट कैप अब 16,40,000 करोड़ के पार हो गया है. IPO के 13.5 साल बाद 2018 में पहली बार TCS का मार्केट कैप $100 बिलियन के ऊपर गया था. इसके बाद केवल 4 सालों में कंपनी का मार्केट कैप 2x हो गया.
2/4
TCS Financials
TRENDING NOW
3/4