FY24 में दमदार नतीजों के बाद TCS ने बढ़ाया बिजनेस, ब्राजील के इस शहर में खोले डिलीवरी सेंटर, सालभर में दिया 98% रिटर्न
TCS Business Expansion: FY24 में दमदार रिजल्ट देने के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विस ने लोंड्रिना ब्राजिल में नया डिलीवरी सेंटर खोला है. जानिए क्या दिया कंपनी ने अपने बिजनेस पर अपडेट.
TCS Business Expansion: वित्त वर्ष 2024 (FY 24) में शानदार नतीजों के बाद अब आईटी और बिजनेस सॉल्यूशन्स कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विस (TCS) ने अपने बिजनेस को विस्तार किया है. टीसीएस ने लोंड्रिना, ब्राजील में नया डिलिवरी सेंटर खोला है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. फाइलिंग के मुताबिक टीसीएस के इस कदम से 1600 नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके अलावा ये कदम लोकल इकोनॉमी को मजबूत करेगा और इस क्षेत्र में कंपनी की मौजूदगी भी बढ़ेगी.
TCS Business Expansion: शहर में 1700 लोगों को दिया है रोजगार, बिजनेस सेंटर में मिलेंगी ये सुविधा
शेयर बाजार को दी जानकारी में टीसीएस ने कहा है कि कंपनी 2018 से लोंड्रिना में है और इस शहर के 1700 लोगों को रोजगार दे रही है. ये नया सेंट्रलाइज कैंपस शहर के वर्कफोर्स को एक छत के नीचे लेकर आएगी. इस डिलीवरी सेंटर में कई बड़े क्षेत्र जैसे बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कॉग्निटिव बिजनेस ऑपरेशंस जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करेगा,जो ब्राजील और दुनिया भर के क्लाइंट्स को आईटी सेवाओं का एक व्यापक सूट पेश करेगा.
TCS Q4 Results: FY24 में 46585 करोड़ रुपए रहा कंपनी का नेट प्रॉफिट, Q4 में 9 फीसदी आया था उछाला
TCS द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक चौथी तिमाही में सालाना आधार पर रेवेन्यू 3.5% उछाल के साथ 61237 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 11058 करोड़ रुपए से बढ़कर 12434 करोड़ रुपए रही. Q4 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.1% उछाल के साथ 12434 करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 का नेट प्रॉफिट 46585 करोड़ रुपए रहा और सालाना आधार पर इसमें 10.5 फीसदी की तेजी रही. FY24 में ऑपरेटिंग मार्जिन 24.6% और नेट मार्जिन 19.3% रहा.
TCS Share Price: 1.21 फीसदी टूटा है टीसीएस का शेयर , सालभर में दिया 99 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सोमवार को TCS का शेयर 1.21 फीसदी टूटकर 990.75 रुपए पर बंद हुआ है. हालांकि, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का शेयर 0.71 फीसदी तक चढ़ चुका है. TCS के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,108 रुपए और 52 हफ्ते का लो 480.55 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 62.21 फीसदी का रिटर्न और पिछले एक साल में 98.69 फीसदी का रिटर्न दिया है. टीसीएस का मार्केट कैप 22.93 हजार करोड़ रुपए है.
06:15 PM IST