Tata Group की टेलीकॉम कंपनी को मिली बड़ी राहत, सोमवार को शेयर पर होगा असर, 1 साल में दिया 50% रिटर्न
Tata Communications Share Price: टाटा कम्युनिकेशंस को TDSAT से राहत मिली है. कंपनी ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट के 991.5 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस मांग को ट्रिब्यूनल में चुनौती दी थी.
6 महीने में स्टॉक ने निवेशकों को 36% से ज्यादा रिटर्न दिया जबकि इस साल अब तक शेयर 28 फीसदी उछला है. (File Image)
6 महीने में स्टॉक ने निवेशकों को 36% से ज्यादा रिटर्न दिया जबकि इस साल अब तक शेयर 28 फीसदी उछला है. (File Image)
Tata Communications Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टेलीकॉम कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) को बड़ी राहत मिली है. टाटा कम्युनिकेशंस को टेलीकॉम विवाद निपटान व अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) से राहत मिली है. कंपनी ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट के 991.5 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस मांग को ट्रिब्यूनल में चुनौती दी थी. कंपनी की याचिका पर टीडीसैट ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) से अगली सुनवाई तक कोई भी दंडात्मक कार्रवाई (Coercive Action) नहीं करने को कहा है.
लाइसेंस फीस
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 8 अगस्त, 2023 के मांग पत्र में वित्त वर्ष 2006-07 और 2007-08 से संबंधित लाइसेंस फीस के मद में कंपनी से 991.54 करोड़ रुपये की मांग रखी थी. यह मांग अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी (ILD) और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) और नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस (NLD) से जुड़ी सेवाओं को लेकर है.
ये भी पढ़ें- 15 हजार रुपये किलो बिकता है ये जापानी मशरूम, खेती बना देगी मालामाल
टेलीकॉम कंपनी पर कार्रवाई से रोक
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, कंपनी ने इन शुल्क मांगों को टीडीसैट के समक्ष चुनौती दी है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपीलीय न्यायाधिकरण ने 14 अगस्त 2023 को दिये अपने आदेश में दूरसंचार विभाग से अगली सुनवाई तक कोई दंडात्मक कार्रवाई करने से रोक दिया है.
कंपनी ने कहा कि उसने जून 2023 तिमाही के वित्तीय परिणामों में से जुड़े खातों में इस विवादित राशि को पहले ही शामिल कर लिया है. सूचना में कहा गया है, इसे पहले ही 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही के लिये आकस्मिक देनदारियों का हिस्सा माना जा चुका है.
ये भी पढ़ें- EMI बाउंस पर RBI ने दी बड़ी राहत, 1 जनवरी 2024 से लागू होगा नियम
1 साल में मिला 50% रिटर्न
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर (Tata Communications Shar Price) ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर 50% बढ़ा है. वहीं 6 महीने में स्टॉक ने निवेशकों को 36% से ज्यादा रिटर्न दिया जबकि इस साल अब तक शेयर 28 फीसदी उछला है.
11:52 AM IST