बाजार बंद होने से पहले Pharma दिग्गज का आया तगड़ा रिजल्ट, 500% डिविडेंड का तोहफा
Q4 Results: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. प्रॉफिट में 34% का उछाल दर्ज किया गया और यह 2654.5 करोड़ रुपए रहा. निवेशकों के लिए 500% डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Sun Pharma Q4 Result: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. सेल्स में 10%, EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 8.3% और नेट प्रॉफिट में 34% का बड़ा उछाल दर्ज किया गया. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 500% के तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर सवा फीसदी की मजबूत के साथ 1560 रुपए (Sun Pharma Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Sun Pharma Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में सनफार्मा का 34% उछाल के साथ 2654.5 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 9.6% उछाल के साथ 11983 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9.6% उछाल के साथ 3034 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन पर थोड़ा दबाव है और यह सालाना आधार पर 25.6% से घटकर 25.3% पर आ गया. R&D पर 666 करोड़ के मुकाबले 900 करोड़ रुपए खर्च किए गए. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 11.1 रुपए रही जो दिसंबर तिमाही में 10.5 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 8.3 रुपए थी.
FY24 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन
FY24 में ओवरऑल कंपनी के कंसोलिडेटेड परफॉर्मेंस की बात करें तो FY23 के मुकाबले ग्रॉस सेल्स 10.4% उछाल के साथ 47758.5 करोड़ रुपए रहा. इंडियन बिजनेस का ग्रोथ 9.5%, अमेरिकी बिजनेस का ग्रोथ 10.1% और ग्लोबल स्पेशिएलिटी सेल्स का ग्रोथ 19.3% रहा. ग्लोबल स्पेशिएलिटी का ग्रॉस सेल्स में योगदान 18% रहा. R&D पर 2367.6 करोड़ रुपए के मुकाबले 3177.6 करोड़ रुपए खर्च किए गए. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 11.8% उछाल के साथ 13023.1 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 26.9% रहा. नेट प्रॉफिट 9576.4 करोड़ रुपए रहा जो FY23 में 8473.58 करोड़ रुपए था.
Sun Pharma Dividend Details
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
FY24 के लिए के लिए सन फार्मा के बोर्ड 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 500% यानी प्रति शेयर 5 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इस फिस्कल में कंपनी पहले 8.5 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. इस तरह डिविडेंड कुल राशि 13.5 रुपए हो जाती है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है. FY23 में 11.5 रुपए का डिविडेंड दिया गया था. दिलीप सांघवी को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किय गया है जो वर्तमान में MD हैं.
04:10 PM IST