₹2185 तक जाएगा Pharma Stock, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश
Pharma Stock to BUY: FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नतीजा शानदार रहा है. मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा है. तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने फार्मा स्टॉक (Pharma Stock) में खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस से 17% का अपसाइड टारगेट दिया है.
Pharma Stock to BUY: सितंबर तिमाही के शानदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्टर फार्मा कंपनी सन फार्मा (Sun Pharma) पर बुलिश है. ब्रोकरेज के मुताबिक, सनफार्मा जेनेरिक्स और स्पेशियलिटी फार्मा में विश्व स्तर पर चौथे स्थान पर है. FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नतीजा शानदार रहा है. मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा है. तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने फार्मा स्टॉक (Pharma Stock) में खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस से 17% का अपसाइड टारगेट दिया है.
Sun Pharma Share Price Target
ब्रोकिंग फर्म ICICI डायरेक्ट ने सन फार्मा के लिए 2,185 रुपये का टारगेट और BUY की रेटिंग दी है. करंट प्राइस से शेयर में 17 फीसदी रिटर्म मिल सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, सनफार्मा जेनेरिक्स और स्पेशियलिटी फार्मा में विश्व स्तर पर चौथे स्थान पर है. कंपन के 43 मैन्युफैक्चरिंग साइट्स हैं. भारतीय घरेलू फॉर्मूलेशन में अग्रणी और 12 स्पेशियलिटीज में नंबर 1 है. स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स अब बिक्री का 18% हिस्सा हैं, जो ज्यादातर अमेरिका से है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Defence कंपनी का रिजल्ट जारी, Q2 में 276% बढ़ा मुनाफा, 2 साल में दिया 840% रिटर्न
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अमेरिका और भारत ने ग्रोथ को रफ्तार दी है. मार्जिन मजबूत है. राजस्व 9% बढ़कर ₹12,653 करोड़ हो गया. भारत में 14 नए लॉन्च के साथ 11% वार्षिक बढ़ोतरी के साथ 4,265 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का R&D में ग्रोथ के साथ स्पेशियलिटी पर ऑप्टिकल फोकस है. भारत के बिजनेस ने वॉल्यूम में ग्रोथ बढ़ा है. हाल ही में लेक्सेलवी (ड्यूरक्सोलिटिनिब) को यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने से अमेरिका में इसके विशेष पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी हुई है.
Sun Pharma Q2 Results
Sun Pharma Industries का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का कंसोलिटेडेट नेट प्रॉफिट 28% बढ़कर 3,040 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 2,375 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 13,645 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 12,486 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- 120% प्रीमियम पर लिस्ट होने वाली पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
Sun Pharma ने हाल ही में फिलोजेन के साथ एक समझौते के जरिया अपनी विशेष ‘पाइपलाइन’ को मजबूत किया है, ताकि फाइब्रोमुन को मंजूरी मिलने पर उसका व्यावसायीकरण किया जा सके. फाइब्रोमुन के साथ त्वचा विशेषज्ञों के लिए कंपनी के उत्पादों की श्रृंखला का और विस्तार हुआ है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:06 PM IST