Power Stock: ₹100 से सस्ते शेयर ने सालभर में दिया 168% रिटर्न, ब्रोकरेज बुलिश, आगे मिले सकता है तगड़ा रिटर्न
Power Stock: पावर जेनरेशन कंपनी का शेयर 1 साल में 168 फीसदी चढ़ा है. ब्रोकरेज हाउस मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है.
SJVN Share Price: सरकारी बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) के शेयर में मंगलवार (2 जनवरी 2024) को 2.36 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. एसजेवीएस के शेयर में यह तेजी भारत और नेपाल के बीच 4 हाइड्रो और रिन्युअल प्रोजेक्ट के लिए JV करने के लिए DIPAM से मंजूरी मिलने की खबर से आई है. पावर जेनरेशन कंपनी के शेयर ने 1 साल में 168 फीसदी रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज हाउस मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने एसजेवीएन में खरीदारी की सलाह दी है.
BSE को दी जानकारी के मुताबिक, एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) को भारत और नेपाल में पावर प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए चार ज्वाइंट वेंचर कंपनियां बनाने की वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. कुल 8,778 मेगावाट क्षमता की हाइड्रो पावर और रिन्युअल प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए ये ज्वाइंट वेंचर बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Farming Technique: नए साल में किसान जान लें खेती की ये तकनीक, बढ़ जाएगी कमाई, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा
4 ज्वाइंट वेंचर की मिली मंजूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसजेवीएन (SJVN) के मुताबिक, एसजेवीएन तीन ज्वाइंट वेंचर कंपनियों में अग्रणी भागीदार होगी जबकि एसजेवीएन के पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SJEL) चौथे ज्वाइंट वेंचर में अग्रणी भागीदार होगी. DIPAM ने भारत और नेपाल में हाइड्रो पावर और रिन्युएबल प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए चार संयुक्त उद्यम कंपनियां बनाने के एसजेवीएन और बिजली मंत्रालय के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है.
एसजेवीएन (SJVN) 5,000 मेगावाट की रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स विकसित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाएगी. एक ज्वाइंट वेंचर अरुणाचल प्रदेश सरकार और नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के बीच बनाया जाएगा. यह वेंचर अरुणाचल प्रदेश में 1,878 मेगावाट की ओजू जलविद्युत परियोजना का विकास करेगा.
ये भी पढ़ें- जनवरी में करें इन सब्जियों की खेती, होगी तगड़ी कमाई
तीसरे ज्वाइंट वेंचर में एसजेवीएन (SJVN) नेपाल में 900 मेगावाट की ऊपरी कर्णाली जलविद्युत परियोजना के कार्यान्वयन के लिए नेपाल विद्युत प्राधिकरण और जीएमआर एनर्जी लिमिटेड के साथ सहयोग करेगी. इस ज्वाइंट वेंचर में एसजेवीएन और जीएमआर की समान इक्विटी साझेदारी होगी. एसजेवीएन की पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी एसजीईएल असम पावर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाएगी जो असम में 1,000 मेगावाट क्षमता की परियोजना लगाएगी.
37% रिटर्न के लिए लगाएं दांव
ब्रोकिंग फर्म मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल (Monarch Networth Capital) ने एसजेवीएन (SJVN Share Price) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 125 रुपये रखा है. करंट प्राइस से आगे 37.4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने कहा, एसजेवीएन के मजबूत फंडामेंटल्स को हाई प्लांट उपलब्धता का समर्थन मिला है. इस सेगमेंट के अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर प्रॉफिट मार्जिन है. एसजेवीएन (SJVN) ने हाइड्रोपावर और रिन्युएबल से उत्पादन क्षमता को 2.1GW तक बढ़ा है. वहीं, हाइड्रोपावर, रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता 2026 तक 12 गीगावॉट (GW) और थर्मल पावर क्षमता को 2030 तक 25 गीगावॉट (GW) तक बढ़ाने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें- इस Power Stock ने निवेशकों को दिया तोहफा, 2 पर 1 बोनस शेयर का किया ऐलान, 1 साल में 226% रिटर्न
6 महीने में 120% से ज्यादा रिटर्न
एसजेवीएन (SJVN Share Price) के शेयर ने निवेशकों तगड़ा रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर 8 फीसदी, 6 महीने में 121 फीसदी और एक वर्ष में 168 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
03:44 PM IST