Stock Split: 5 हिस्सों में बंटेगा यह मल्टीबैगर स्टॉक, 1 साल में दिया 400% से ज्यादा का रिटर्न
Stock Split: एक्सप्लोसिव बनाने वाली दिग्गज कंपनी Premier Explosives ने 1 शेयर को 5 टुकड़ों में बांटने का फैसला किया है. 1 साल में इस स्टॉक ने 400 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Stock Split: एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी प्रीमियम एक्सप्लोसिव की बोर्ड बैठक 19 अप्रैल को हुई थी. इसमें स्टॉक स्प्लिट का फैसला लिया गया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपए के फेस वैल्यु शेयर को 2 रुपए के फेस वैल्यु के 5 शेयरों में विभाजित करने का फैसला किया है. यह शेयर 2085 रुपए (Premier Explosives Share Price) के स्तर पर है. 1 साल में इसने 400% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
1 शेयर 5 हिस्सों में बंट जाएगा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Premier Explosives के बोर्ड ने लिक्विडिटी बढ़ाने और रीटेल निवेशकों को पार्टिसिपेशन को बढ़ाने के लए स्टॉक स्प्लिट का फैसला किया है. 1 शेयर को पांच हिस्सो में बांटा जाएगा. फेस वैल्यु 10 रुपए से घटकर 2 रुपए हो जाएगा. अप्रूवल मिलने के 2 महीने के भीतर स्प्लिट को पूरा किया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट वगैरह को लेकर जानकारी नहीं है.
Premier Explosives Share Price History
Premier Explosives का शेयर 2085 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 19 अप्रैल को इंट्राडे में इसने 2125 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. इस हफ्ते शेयर में करीब 10 फीसदी, दो हफ्ते में 31 फीसदी, एक महीने में 50 फीसदी, तीन महीने में 33 फीसदी, छह महीने में 65 फीसदी, एक साल में 400 फीसदी, दो साल में 460 फीसदी और तीन साल में 1275 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Brahmos, अग्नि मिसाइल में एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
Premier Explosives एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी है. यह देश की पहली कंपनी है जो स्वदेशी टेक्नोलॉजी से एक्सप्लोसिव और डेटोनेटिंग फ्यूज बनाती है. यह डिफेंस, स्पेस, माइनिंग और इन्फ्रा सेक्टर को कैटर करती है. इसके 7 मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी हैं. कोल इंडिया, MOIL, BEL, ISRO, भारत डायनामिक्स जैसी कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. आकाश, AGNI, ब्रह्मोस मिसाइल्स में इसके एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल हुआ है.
10:27 AM IST