Q2 Results: बाजार बंद होने के बाद NBFC ने जारी किए नतीजे, 220% डिविडेंड का ऐलान, 5 भाग में बंटेगा शेयर
Shriram Finance Q2 Results: श्रीराम फाइनेंस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 1751 करोड़ रुपये से बढ़कर 2071 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया गया.
Shriram Finance Q2 Results: सप्ताह के आखिरी दिन बाजार बंद होने के बाद NBFC कंपनी श्रीराम फाइनेंस ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1751 करोड़ रुपये से बढ़कर 2071 करोड़ रुपये हो गया. अनुमान के मुताबिक कंपनी को FY25 की दूसरी तिमाही में 2076 करोड़ रुपये मुनाफा होने वाला था. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि श्रीराम फाइनेंस के शेयर 5 भाग में बांटे जाएंगे. इसके साथ ही निवेशकों के लिए 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया गया.
Shriram Finance Q2 Results: कैसे रहे नतीजे
श्रीराम फाइनेंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कंपनी को दूसरी तिमाही में 2071 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. Q2 में कंपनी का ग्रॉस NPA 5.39 फीसदी से घटकर 5.32 फीसदी हो गया. जबकि, नेट NPA 2.71 से घटकर 2.64 फीसदी हो गया.
Shriram Finance Dividends: ₹22 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 220 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर कंपनी ने 22 रुपये प्रतिशेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि इसके लिए 7 नवंबर, 2024 रिकॉर्ड डेट तय की गई है और 24 नवंबर, 2024 तक निवेशकों के अकाउंट में डिविडेंड का राशि आ जाएगी.
Shriram Finance Stock Split: 5 भाग में बंटा शेयर
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
तिमाही नतीजों में श्रीराम फाइनेंस ने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया कि 10 रुपये प्रति शेयर वाले स्टॉक को 5 शेयरों में बांटा जाएगा. इस विभाजन के बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर रह जाएगी.
Shriram Finance Stock Update: 1 साल में 71 फीसदी रिटर्न
श्रीराम फाइनेंस के शेयरों की बात करें तो सप्ताह के आखिरी दिन करीब 3.81 फीसदी की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 3117.95 रुपये पर बंद हुए. इसने निवेशकों को पिछले 1 साल में 71 फीसदी और 6 महीन में करीब 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 3652.15 रुपये और 52वीक लो 1760.90 रुपये है.
06:30 PM IST