NBFC Stock के लिए ब्रोकरेज ने 25% बढ़ाया टारगेट, 100% डिविडेंड भी मिलेगा; टारगेट, रिकॉर्ड डेट की पूरी डीटेल
Stocks to BUY: तीसरी तिमाही में दमदार प्रदर्शन करने के बाद ब्रोकरेज ने Shriram Finance के लिए टारगेट को 25% बढ़ा दिया है. इस एनबीएफसी ने निवेशकों के लिए 100% के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Stocks to BUY: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी श्रीराम फाइनेंस ने बीते हफ्ते Q3 रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक रहा जिसके बाद उसने अपने टारगेट प्राइस को 25 फीसदी बढ़ाकर अग्रेसिव टारगेट दिया है. एक साल में इस स्टॉक ने 85 फीसदी के करीब दमदार रिटर्न भी दिया है. रिजल्ट के साथ निवेशकों के लिए 100 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर इस हफ्ते 2307 रुपए (Shriram Finance Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Shriram Finance Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर श्रीराम फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 15.04% उछाल के साथ 5093.93 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 2.33% उछाल के साथ 1818.34 करोड़ रुपए रहा. टोटल इनकम 17.28% उछाल के साथ 8927.30 करोड़ रुपए रही. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 48.42 रुपए रहा जो एक साल पहले 47.46 रुपए था. असेट अंडर मैनेजमेंट तिमाही आधार पर 20.70% उछाल के साथ 214233.47 करोड़ रुपए रहा. बुक वैल्यु पर शेयर 1252.8 रुपए हो गया है.
Shriram Finance Share Price Target
Nuvama ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा. इंटरेस्ट इनकम और AUM उम्मीद से बेहतर ग्रोथ किया. NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जन 10bps के तिमाही ग्रोथ के साथ 9% रहा. यह भी अनुमान से बेहतर रहा. ऐसे में ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइ को 2145 रुपए से सीधे बढ़ाकर 2700 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 2307 रुपए के स्तर पर है. इस स्तर से टारगेट करीब 18 फीसदी ज्यादा है. तीन महीने में इस स्टॉक ने 27 फीसदी और एक साल में करीब 85 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Shriram Finance Dividend Details
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Shriram Finance ने Q3 रिजल्ट के साथ में 100 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 100 फीसदी यानी प्रति शेयर 10 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 6 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (Shriram Finance Dividend Record Date) फिक्स किया गया है. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 3.5% के करीब है. मतलब, 10000 रुपए के निवेश पर हर साल यह कंपनी 350 रुपए केवल डिविडेंड के रूप में देती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:43 PM IST