₹4,630 करोड़ की डील के बाद चढ़ गया NBFC Stock, ब्रोकरेज ने कहा- 3,050 पर जाएगा
Shriram Finance सोमवार को 2300 के लेवल पर बंद हुआ था, लेकिन एक खबर के दम पर बाजार खुलने के बाद स्टॉक 4.70% से ज्यादा की तेजी दर्ज कर रहा था
घरेलू शेयर बाजार में NBFC Stocks ने पिछले कुछ वक्त में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. NBFC शेयरों में पिछले हफ्ते भी अच्छी तेजी दिखी. आज मंगलवार (14 मई) को NBFC स्टॉक Shriram Finance में बड़ा एक्शन दिखाई दिया. शेयर बाजार खुलने के बाद लगभग 5 पर्सेंट तक ऊपर चढ़ गया था. Shriram Finance सोमवार को 2300 के लेवल पर बंद हुआ था, लेकिन एक खबर के दम पर बाजार खुलने के बाद स्टॉक 4.70% से ज्यादा की तेजी दर्ज कर रहा था.
क्या है Shriram Finance पर खबर?
दरअसल, श्रीराम फाइनेंस श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस में अपना पूरा हिस्सा बेचगी. इसके लिए उसने 4630 करोड़ रुपये की डील की है. कंपनी अपना हिस्सा Warbug Pincus को बेचेगी. श्रीराम हाउसिंग में श्रीराम फाइनेंस का 83.78% और Valiant Partners LP का 16.22% हिस्सा है. कंपनी इस बिजनेस का अपना पूरा स्टेक बेच रही है. हिस्सा बिक्री के बाद श्रीराम फाइनेंस को 3909 करोड़ रुपये मिलेंगे. डील 7 फरवरी, 2025 तक पूरी होगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कंपनी ने मांगी थी ज्यादा कीमत
पहले इस डील के लिए श्रीराम फाइनेंस ने अपने हिस्से के लिए 6500 करोड़ रुपये मांगे थे. लेकिन उसे शुरुआत में 5000 से 5500 करोड़ की बोली मिली थी. बता दें कि श्रीराम हाउसिंग का मार्किट कैप 3500 से 4000 करोड़ का है. और प्रति शेयर वैल्यू Rs 75 से 100 के बीच है.
ब्रोकरेज का क्या है कहना?
इस डील पर ब्रोकरेज हाउसेज का कहना है कि वैल्यूएशन पहले के अनुमान से कम है. हालांकि, इतने भी खराब नहीं हैं तो डील अच्छी ही मानी जा रही है. डील के मुताबिक हिस्से की वैल्यू Rs 96 प्रति शेयर है. पहले Rs 140 प्रति शेयर आंकी गयी थी. डील का श्रीराम फाइनेंस के वैल्यूएशन पर कोई असर नहीं होगा.
अगर फाइेंशियल्स की बात करें तो श्रीराम फाइनेंस के SOTP में श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस का हिस्सा केवल 4% है. श्रीराम फाइनेंस के कुल आय में श्रीराम हाउसिंग का 3.93% हिस्सा है तो श्रीराम फाइनेंस के कुल नेटवर्थ में श्रीराम हाउसिंग का 0.76% हिस्सा है.
Shriram Fincance Stock पर ब्रोकेरज ने दिया टारगेट
Shriram Fincance के Stock पर ब्रोकरेज बुलिश हैं. Morgan Stanley और Citi ने इसपर तगड़ी रेटिंग दी है.
Morgan Stanley on Shriram Finance
मॉर्गन स्टैनल ने Overweight की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस दिया है 3,050 का.
Citi on Shriram Finance (CMP2302)
सिटी ने Buy की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट प्राइस दिया है 2930 का.
12:36 PM IST