Realty कंपनी ने किया Stock Split का ऐलान, 1 शेयर के बदले मिलेंगे 10 शेयर, सालभर में 370% रिटर्न
Stock Split News: स्टॉक स्प्लिट के लिए बोर्ड रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है. स्टॉक ने सिर्फ 6 महीने में 130 फीसदी रिटर्न दिया है.
Stock Split News: रेजिडेंशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स कंपनी सूरतवाला बिजनेस ग्रुप लिमिटेड ने बड़ा ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, 29 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में रियल्टी कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) की घोषणा की है. बोर्ड ने 1 शेयर को 10 भागों में बांटने को मंजूरी दी है. स्टॉक स्प्लिट के लिए बोर्ड रिकॉर्ड डेट (Suratwwala Business Group stock split record date) भी फिक्स कर दी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. स्टॉक ने 6 महीने में 130 फीसदी रिटर्न दिया है.
क्या होता है Stock Split?
स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का मतलब शेयर विभाजन होता है. इसका मतलब किसी भी एक शेयर को तोड़कर दो या उससे ज्यादा बना देना है. Stock Split के जरिए कंपनियां अपने शेयरों को एक से ज्यादा शेयरों में विभाजित करती हैं. अगर कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट करती है, तो शेयरधारकों को उसके पास मौजूद हर एक शेयर के लिए एक्स्ट्रा शेयर दिया जाता है. इससे शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: इस मेटल कंपनी ने किया स्पेशल डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड, 1 साल में 135% रिटर्न
SBGLP Stock Split Record Date
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड बैठक में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. 10 रुपये के फेस वैल्यू के एक शेयर 1 रुपये के 10 इक्विटी शेयर में विभाजन होगा. बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 18 अप्रैल रिकॉर्ड डेट फिक्स की है. यानी जिनके पास 18 अप्रैल तक शेयर होंगे, उन्हें इसका फायदा होगा.
SBGLP Share Price History
मल्टीबैगर रियल्टी कंपनी का स्टॉक 28 मार्च को 870.95 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 905.80 और लो 168.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,510.37 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 7 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी और 3 महीने में 48 फीसदी बढ़ा है. 6 महीने में यह 130 फीसदी और एक साल में 372 फीसदी उछला है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Railway PSU के ज्वाइंट वेंचर को इस देश से मिला ₹60 करोड़ का ठेका, बाजार खुलने पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:00 AM IST